10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक विमान के गुजरने वाले रास्ते में दाखिल हो गए लड़ाकू विमान

नयी दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने मंगलवार को कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दिए बगैर ही चार लड़ाकू विमान कल नागपुर में उस वायु मार्ग में दाखिल हो गए जहां से सिर्फ नागरिक विमान गुजर सकते हैं. इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच शुरु कर दी हैं. एएआई ने उड्डयन […]

नयी दिल्ली: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने मंगलवार को कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दिए बगैर ही चार लड़ाकू विमान कल नागपुर में उस वायु मार्ग में दाखिल हो गए जहां से सिर्फ नागरिक विमान गुजर सकते हैं. इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने जांच शुरु कर दी हैं.

एएआई ने उड्डयन क्षेत्र की नियामक संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय :डीजीसीए: से इस बारे में एक शिकायत की है जिसमें कहा गया है कि लड़ाकू विमान कल दोपहर उस वायु मार्ग में दाखिल हो गए जहां से नागरिक विमान गुजरते हैं.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि डीजीसीए ने वायुसेना मुख्यालय से घटना के बाबत जानकारी तलब की है जबकि वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि वे ‘‘घटना और इससे जुड़े आरोपों की जांच कर रहे हैं’‘.

सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब चार लड़ाकू विमान नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किए बिना ही नागरिक विमानों के लिए ‘‘परिभाषित क्षेत्र’‘ में दाखिल हो गए. लड़ाकू विमान करीब 15 मिनट तक नागरिक उड़ान पथ पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें