श्रीनगर : नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने नियंत्रण रेखा के पास कुछ इलाकों की घेराबंदी की. आतंकवादियों को चुनौती दी गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.’’
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, हथियार और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जारी पहचान पत्र आदि बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया.