नयी दिल्ली: घरेलू कंपनी आईटीसी लि. ने आज कहा कि उसके सनफीस्ट येपी नूडल ब्रांड में सीसे की अधिक मात्रा के संदर्भ में उसे उत्तर प्रदेश सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. कंपनी ने आज कहा कि येपी नूडल को सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा गुणवत्ता के कडे मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.
Advertisement
आईटीसी ने कहा, येपी नूडल्स में सीसे की अधिक मात्रा के शिकायत की जानकारी नहीं
नयी दिल्ली: घरेलू कंपनी आईटीसी लि. ने आज कहा कि उसके सनफीस्ट येपी नूडल ब्रांड में सीसे की अधिक मात्रा के संदर्भ में उसे उत्तर प्रदेश सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. कंपनी ने आज कहा कि येपी नूडल को सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा गुणवत्ता के कडे मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. […]
आईटीसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजे स्पष्टीकरण में कहा, ‘‘कंपनी को इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रशासन से कोई सूचना नहीं मिली है. इस बारे में रिपोर्ट गुमराह करने वाली हो सकती है और इससे केवल उपभोक्ता के मन में संदेह और अविश्वास पैदा होता है. इससे न केवल ब्रांड को नुकसान होगा बल्कि कुल मिलाकर उद्योग पर प्रभाव पडेगा और अर्थव्यवस्था के लिये भविष्य में होने वाले निवेश पर असर होगा.’’मीडिया में आयी खबरों के बाद कंपनी ने यह बयान जारी किया है.
मीडिया रिपोटरें में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश खाद्य एवं दवा प्राधिकरण (एफडीए) ने येपी नूडल में निर्धारित सीमा से अधिक सीसा पाया गया और जल्दी ही मामला दर्ज करेगा.कंपनी ने कहा कि उसने येपी नूडल्स के बडी संख्या में नमूनों का आंतरिक और बाहरी तौर पर कई प्रयोगशालाओं में परीक्षण कराया है. एफएसएसएआई से मंजूरी प्राप्त परीक्षणशालाओं में भी नमूनों की जांच कराई गई जिसमें सभी उत्पाद खाद्य सुरक्षा नियमों के अनुरुप पाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement