नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं. इस मौके पर उनके लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी यूएई की ओर से मशहूर भारतीय सेफ संजीव कपूर को सौंपी गयी है. कल रात संजीव कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए स्पेशल गुजराती थाली बनायी और उन्हें परोसी साथ ही यूएई के प्रिंस मुहम्मद बिन जायेद के लिए भी खाना बनाया.
Dishes from last night's dinner for PM Narendra Modi Ji & Crown Prince Mohammed bin Zayed bin Sultan Al Nahyan#UAE pic.twitter.com/vYBx6vZDuI
— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) August 17, 2015
Giving final touch to today's lunch for our PM @narendramodi ji and other dignitaries. Menu and pictures soon.#ModiInUAE #IndianCuisine
— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) August 17, 2015
Menu for tonights dinner in honor of Shri @narendramodi Ji.#UAE #IndianCuisine #BestOfIndia pic.twitter.com/YvCdp6O9Vh
— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) August 16, 2015
संजीव कपूर ने कल रात के खाने का पूरा मेन्यू और फोटो ट्वीट किया है. संजीव कपूर नेआज यह भी ट्वीट किया है कि वे आज का लंच तैयार कर रहे हैं, बस उसे फाइनल टच देना बाकी है. कल रात के खाने का संजीव कपूर ने पूरा मेन्यू ट्वीट किया है. जिसमें यह बताया गया है कि नरेंद्र मोदी के लिए शाकाहारी खाना बनाया गया.
Ready with multi course dinner representing the best of Indian Cuisine; menu also includes Royal Gujrati Thali pic.twitter.com/vv0ifO12SK
— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) August 16, 2015
जिसमें स्पेशल गुजराती थाली के साथ-साथ खिचड़ी, आमरस पूरी,उधेंयूऔर बासमती चावल के साथ-साथ कई स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये. संजीव कपूर ने ट्वीट किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खाना बनाकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.