नई दिल्ली : बाजार में सस्ते स्मार्टफोन आने तथा वहनीय डेटा योजनाओं के चलते इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि का अंतत: सकारात्मक असर देश में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों पर पड़ेगा.
सोशल नेटवर्किंग साइट वल्र्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने कहा, ‘‘देश में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बाजार में सस्ते स्मार्टफोन आने के कारण इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया के प्रति भी लोगों की रुचि बढ़ेगी.’’उन्होंने कहा, कि सोशल मीडिया के उपयोक्ता बढ़ने के साथ ही विभिन्न प्रकार के उद्यम करने वालों की बाजार विपणन नीति में भी बदलाव आएगा.
आईएएमएआई तथा आईएमआरबी इंटरनेशनल की एक रपट के अनुसार देश में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिसंबर 2013 तक 17 प्रतिशत बढ़कर 9.1 करोड़ होने का अनुमान है. इसके अनुसार शहरी भारत में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों की संख्या जून 2013 तक बढ़कर 7.8 करोड़ हो गई है. इसके अनुसार सोशल मीडिया में फेसबुक सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली वेबसाइट है.