जालंधर : पंजाब के गुरदासपुर जिले में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद ‘सुरक्षा चूक’ पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच पाकिस्तान की एक महिला अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अटारी में उच्च सुरक्षा को धत्ता बताते हुए बिना पासपोर्ट और वीजा के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गयी और ट्रेन रोक कर उसे जालंधर में कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. राजकीय रेल पुलिस उपाधीक्षक मक्खन सिंह ने आज कहा, ‘राजकीय रेल पुलिस ने अटारी दिल्ली विशेष ट्रेन नंबर 14002 से कल देर रात जालंधर शहर रेलवे स्टेशन पर एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार कर लिया.’
उन्होंने बताया, ‘महिला के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं था. उसके पास यात्रा से संबंधित रेल टिकट या फिर किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं था. ट्रेन के कोच नंबर एस-2 में जब टिकट निरीक्षक ने उससे टिकट मांगा तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने की जानकारी मिली.’ सिंह ने बताया, ‘इसके बाद नियंत्रण कक्ष में इसकी सूचना दी गयी. ट्रेन को कल देर रात जालंधर में रोका गया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला की पहचान चंदा खान के रूप में की गयी है. कराची की रहने वाली चंदा 27 साल की है और शादीशुदा है. उसके पति का नाम सलमान खान है.’
यह पूछने पर कि ट्रेन तक वह कैसे आयी और बगैर पासपोर्ट, वीजा और टिकट के वह ट्रेन में कैसे चढ गई तथा क्या इस बारे में उसने कुछ बताया है, मक्खन सिंह ने कहा, ‘राजकीय रेल पुलिस का काम पासपोर्ट वीजा और यात्रा से संबंधित अन्य दस्तावेज जांच करने का नहीं है. सीमा शुल्क विभाग की जिम्मेदारी है और इस बारे में वही बता सकते हैं.’
यह पूछने पर कि पूछताछ के दौरान महिला ने क्या बताया, मक्खन ने कहा, ‘वह लाहौर से अटारी और अटारी से दिल्ली जा रही थी. लाहौर में उसकी जांच हुई और उसका कहना है कि अटारी में भी उसकी जांच हुई थी लेकिन ट्रेन में जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो उसके पास कुछ भी नहीं था.’ उन्होंने बताया, ‘जब हमने अटारी में इस महिला के बारे में जानकारी ली तो वहां के संबंधित लोगों का कहना था कि उनके रिकार्ड में चंदा खान नाम की कोई महिला है ही नहीं.’
गौरतलब है कि सोमवार को गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आतंकवादी हमला हुआ था. पंजाब में हुई इस सुरक्षा चूक पर घमासान मचा हुआ है और मुख्यमंत्री इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार बता रहे हैं. इसी बीच यह घटना हुई है. जीआरपी उपाधीक्षक ने महिला से हुई प्राथमिक पूछताछ के हवाले से यह भी बताया, ‘वह अलग-अलग बयान देती रही. कभी उसका कहना था कि वह दिल्ली दरगाह में बेटे के लिए दुआ मांगने जा रही है, कभी कहा कि उसके मामा खो गये हैं खोजने जा रही है तो कभी कहा कि वह सलमान खान से मिलने जा रही है.’
उन्होंने कहा, ‘महिला को जीआरपी अटारी टीम के हवाले कर दिया गया है और उसके खिलाफ अमृतसर जीआरपी थाने में भारतीय पारपत्र अधिनियम की धारा 3/34, तथा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.’ उन्होंने बताया कि उसके पास से 771 पाकिस्तानी रुपये बरामद हुए हैं. ट्रेन में चल रही जीआरपी की पार्टी ने नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी थी.