शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर भारी जबकि कई स्थानों पर मध्यम बारिश हुई है. इससे राज्य के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है.
धर्मशाला और जुब्बल में सबसे अधिक 32 मिमी बारिश दर्ज की गयी जबकि सलोनी में 21 मिमी, गग्गल में 19 मिमी, डलहौजी में 18 मिमी, सोलन में 15 मिमी, चंबा में 14 मिमी, जोगिंदरनगर में 11 मिमी, कुफरी में 10 मिमी बारिश हुई.राजधानी शिमला में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में भारी बारिश हुई है. राज्य के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है जबकि न्यूनतम तापमान भी दो से तीन डिग्री कम हुआ है.