नयी दिल्ली : सीमांध्र को लेकर जारी विरोधों से अविचलित केंद्र ने पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी है और इस संबंध में विचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह (जीओएम) की पहली बैठक शुक्रवार को होगी.
शिंदे ने आज यहां संवादाताओं से कहा ,‘‘तेलंगाना के संबंध में गठित मंत्री समूह (जीओएम) की पहली बैठक शुक्रवार को होगी.’’ शिंदे की अध्यक्षता में इस सात सदस्यीय मंत्री समूह का कल ही पुनर्गठन किया गया है. समूह के सदस्यों में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ,वित्त मंत्री पी चिदंबरम , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ,पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्पा मोइली और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के अलावा कुछ अन्य मंत्री शामिल हैं.प्रधानमंत्री कार्यालय और कार्मिक मामलों के राज्यमंत्री वी नारायणसामी इस पैनल में विशेष आमंत्रित होंगे.