नयी दिल्ली: निष्कासन के सात साल बाद वयोवृद्ध मार्क्सवादी एवं लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को माकपा में जल्द फिर से शामिल किये जाने की संभावना है.
Advertisement
सोमनाथ चटर्जी जल्द माकपा में वापस लौटेंगे
नयी दिल्ली: निष्कासन के सात साल बाद वयोवृद्ध मार्क्सवादी एवं लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को माकपा में जल्द फिर से शामिल किये जाने की संभावना है. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 86 वर्षीय पूर्व सांसद लोकसभा के लिए दस बार निर्वाचित हुए. उनकी घर वापसी पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य […]
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 86 वर्षीय पूर्व सांसद लोकसभा के लिए दस बार निर्वाचित हुए. उनकी घर वापसी पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य इकाई की सिफारिश के आधार पर होगी.सूत्रों ने कहा कि सिफारिश पर माकपा का शीर्ष नेतृत्व सक्रियता से विचार कर रहा है.
तीन सप्ताह में दूसरी बार पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी चटर्जी के साथ उनके गृह जनपद बोलपुर में कल मंच साझा करेंगे. दोनों शांतिनिकेतन कालेज के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस महीने की शुरुआत में पार्टी के दिवंगत नेता ज्योति बसु की 102वीं जन्मतिथि पर चटर्जी येचुरी और बिमान बसु एवं बुद्धदेब भट्टाचार्य सहित पश्चिम बंगाल के शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ एक मंच पर उपस्थित थे.
चटर्जी को फिर से पार्टी में शामिल किये जाने का कदम पार्टी की केरल इकाई की ओर से एक अन्य वयोवृद्ध मार्क्सवादी के आर जी अम्मा को पुन: माकपा में शामिल किये जाने की सिफारिश के बाद उठाया गया है. अम्मा 19 अगस्त को अलपुझा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी में वापसी करेंगे.
भारत-अमेरिकी परमाणु करार को लेकर वाम दलों द्वारा संप्रग-1 सरकार से समर्थन वापस लिये जाने के बाद सोमनाथ चटर्जी ने लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें जुलाई 2008 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.येचुरी से जब चटर्जी की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की कुछ प्रक्रिया होती है और वे प्रक्रियाएं चल रही है. आपको जल्द ही इस बारे में पता लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement