नयी दिल्ली : भाजपा ने आज दावा किया कि चारा घोटाला मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर 22 नवंबर को अदालत में सीबीआई की ओर से जवाब दाखिल करने से पहले जदयू कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है.
पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘‘कांग्रेस का ब्रह्मास्त्र है सीबीआई. जब किसी चीज से काम नही चलता तो वह सीबीआई का सदुपयोग करती है. और सीबीआई के जरिए वह तथा कथित सेकुलर तथा सेकुलर होने का सर्टीफिकेट लेकर घूमने वाले नेताओं को अपने नेट (जाल) में फंसाने में कामयाब रहती है.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह और मायावती से संबंध जोड़ने में सीबीआई का दुरुपयोग किया गया. अभी आंध्रप्रदेश में भी ऐसी कोशिश हुई.’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब बिहार में 22 नवंबर को चारा घोटला मामले में सीबीई को जवाब देना है. इस मामले में कांग्रेस ने जदयू पर भी अपना शिंकजा कस लिया है.
हमारे सूत्र बताते हैं कि 22 नवंबर से पहले कांग्रेस चाहती है कि नीतीश कुमार उसके साथ गठबंधन का ऐलान करें.’’ उन्होंने कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का पहले ही बयान आ चुका है कि जदयू को कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए ‘‘और यह सब जानते हैं कि नीतीश कुमार से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिले बिना शिवानंद तिवारी को बोलने की आजादी नहीं है. इसलिए शिवानंद का बयान नीतीश कुमार का बयान है.’’