नयी दिल्ली : आसाराम के एक और गवाह पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जानलेवा हमला किया गया. इस हमले के बाद पीड़ित के परिवार वालों का आरोप लगाया कि आसाराम ने ही यह हमला कराया है. आसाराम केस में कृपाल सिंह अहम गवाह मानें जाते हैं उन्हें शाहजहांपुर में गोली मार दी गयी. कृपाल सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल में भरती करवाया गया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कृपाल सिंह शाहजहांपुर के ही रहने वाले है. उन्होंने पीड़ित लड़की के साथ ही 12 साल पहले आसाराम से दीक्षा ली थी. कृपाल कई सालों तक आसाराम की सेवा करता रहा है और आश्रम के अहम सेवादारो में शामिल था.
यह पहला मामला नहीं है जब आसाराम पर गवाहों का बरगलाने या हमला कराने का आरोप लगा हो इससे पहले भी आसाराम पर गवाहों ने यह आरोप लगाये है. कई गवाहों ने सुरक्षा की भी मांग की थी. आसाराम की जमानत याचिका भी इसी ग्राउंड पर खारिज कर दी गयी थी कि वह बाहर निकल कर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. गौरतलब है कि आसाराम पर 16 साल की एक किशोरी से जोधपुर के आश्रम में बलात्कार का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करने के बाद आसाराम की गिरफ्तारी में काफी परेशानी हुई थी. इस मामले में कई जांच और पूछताछ के बाद आसाराम 2013 से जेल में बंद है.