नयी दिल्ली : देश में पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. दिल्ली में चार दिसंबर को मतदान किए जाएंगे. चुनाव को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का चौथी बार आना तय है, लेकिन यह पक्का नहीं है कि वह ही मुख्यमंत्री बनेंगी.
शीला दीक्षित से पूछा गया कि क्या चौथी बार वह सीएम बनेंगी, तो इसपर उन्होंने कहा, "यह जरूरी नहीं है, लेकिन कांग्रेस का चौथी बार आना तय है.इसके साथ ही शीला ने दिल्ली में सियासी मौजूदगी दर्ज कराने वाली नई नवेली पार्टी एएपी को चुनौती मानने से इनकार कर दिया.