नयी दिल्ली : मनमोहन सिंह ने 2 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इस बैठक में दागी नेताओं को बचाने वाली अध्यादेश पर चर्चा किया जाएगा. राहुल की नाराजगी के बाद मनमोहन सिंह ने कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला लिया है.
गौरतलब हो कि दागी नेताओं को बचाये जाने वाले अध्यादेश का राहुल गांधी ने घोर निंदा की और इसे फाड कर फेंक देने की बात कही है. राहुल के इस बयान के बाद से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नाराज चल रहे है. सूत्रों के अनुसार मनमोहन सिंह ने तो पीएम पद छोडने तक की धमकी दे डाली है.