अहमदाबाद : आप नेता आशीष खेतान ने आज यहां कहा कि पार्टी ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती से कहा है कि उनकी पत्नी द्वारा दायर घरेलू हिंसा के मामले में वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करें. यह पूछने पर कि क्या आम आदमी पार्टी विधायक भारती के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी, खेतान ने कहा, ‘सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन होना ही है. भारती से भी कानूनी प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है.
राज्य महिला आयोग अपना काम कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘एक मेल-मिलाप की प्रक्रिया है जिसके तहत पति पत्नी को एक साथ बैठाया जाता है. मुझे पता चला है कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं.’ खेतान आज गुजरात क्षेत्र के पार्टी पर्यवेक्षक के नाते यहां आए हुए थे. पूर्व पत्रकार ने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘एक ओर वे राज्य की शक्तियों का उपयोग सरकार, मंत्रियों और विधायकों के गलत कार्यों को छुपाने के लिए कर रहे हैं और दूसरी ओर वे ताकत का उपयोग विपक्ष को प्रताडित करने के लिए करते हैं. ऐसी चीजें आपातकाल के दौरान हुई थीं.’ खेतान ने सवाल किया कि भाजपा सरकार पूर्व आइपीएल आयुक्त ललित मोदी के साथ कथित संबंधों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.
आप सरकार में पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री को लेकर हुई गिरफ्तारी के संबंध में पूछने पर खेतान ने माना कि पार्टी से गलती हुई है. उन्होंने कहा, ‘कुछ चूक हुई है.’