Advertisement
गुजरात में भारी बारिश व बाढ से 51 मरे, भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू मार्ग पर यातायात ठप
अहमदाबाद/श्रीनगर : उम्मीद के विपरीत इस बार देश में अच्छे मॉनसून की शुरुआत से एक ओर जहां किसान, आम आदमी और व्यापार जगत खुश है, वहीं दूसरी ओर देश के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश होने से वहां के स्थानीय लोगों की परेशानी बढ गयी है. गुजरात के कई इलाकों में बारिश का कहर बरपा […]
अहमदाबाद/श्रीनगर : उम्मीद के विपरीत इस बार देश में अच्छे मॉनसून की शुरुआत से एक ओर जहां किसान, आम आदमी और व्यापार जगत खुश है, वहीं दूसरी ओर देश के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश होने से वहां के स्थानीय लोगों की परेशानी बढ गयी है. गुजरात के कई इलाकों में बारिश का कहर बरपा है. वहां बाढ के कारण मरने वालों की संख्या 51 हो गयी है. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी बाढ की आशंका है. वहां, ङोलम नदी खतरे के निशान से छह फीट उपर बह रही है.श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर परिचालन एक बार फिर ठप हो गया है.
गुजरात का अमेरली जिला सर्वाधिक प्रभावित
बाढ से सबसे ज्यादा गुजरात का अमरेली जिला प्रभावित हुआ है. वहां बाढ में 35 गांव डूब गये हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो गयी है. सरकार ने वहां बचाव-राहत कार्य के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से ऑपरेशन चलाया है. सरकार ने समुद्र तटों पर बाढ को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
हालांकि आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में बारिश रुकने से थोडी राहत मिली है, लेकिन बाढ प्रभावित इलाकों में अब भी पानी का जमाव होने के कारण वहां का जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अहमदाबाद में चक्रवात आने का भी खतरा है. इस कारण प्रशासन की ओर से एहतियात बरतते हुए सारे स्कूल-कॉलेज आद बंद कर दिये गये हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार, भारी बारिश के कारण गुजरात के बगसरा में 50 से ज्यादा मकान गिर गए हैं. सडकों पर पानी भर जाने की वजह से बगसरा का बाकी इलाकों से भी संपर्क पूरी तरह टूट गया है. एहतियात के तौर पर यहां बिजली आपूर्ति रोक दी गयी है. क्षेत्र में सेना व एनडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है.
जम्मू कश्मीर में बाढ को लेकर अलर्ट
जम्मू कश्मीर में ङोलम नदी में पानी बढने के कारण दक्षिणी और मध्य कश्मीर में दो जगहों पर बाढ की चेतावनी जारी की गयी है. वहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कश्मीर बाढ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता ने सरकारी रेडियो आकाशवाणी से कहा है कि दक्षिणी कश्मीर में संगम में 26 फुट, जबकि श्रीनगर के राममुंशी बाग में जलस्तर 19 फुट पार कर गया है, जो विभाग द्वारा तय किये गये बाढ घोषणा स्तर है. प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का भी निर्देश दिया गया है. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग में कुछ स्थलों पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों का यातायात रोक दिया गया है. हालांकि अभी कश्मीर में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement