मुंबई : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि अमेरिका तथा अन्य वैश्विक बाजारों की स्थिति सुधरी है, ऐसे में यह ‘बाजार वापस लाओ और ग्राहक वापस लाओ’ के लिए अनुकूल स्थिति है. निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो द्वारा आयोजित परिचर्चा सत्र में चिदंबरम ने कहा, ‘‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. यूरोपीय संघ के कुछ देशों तथा ब्रिटेन ने अच्छी नतीजे दिए हैं. जापान में भी स्थिति सुधर रही है और वह संभवत: तीन फीसद की वृद्धि दर को छू सकता है.’’
चिदंबरम ने कहा, ‘‘अब बाजार वापस लाओ और ग्राहक वापस लाओ के लिए अनुकूल समय आ गया है.’’ फियो के नोडल शिकायत निपटान अधिकारी की नियुक्ति के सुझाव पर चिदंबरम ने कहा कि वह सीबीडीटी तथा सीबीईसी में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के लिए तैयार हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका मंत्रालय हर सुझाव पर प्रतिक्रिया देगा.