7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुके मोदी पर नहीं मिला आडवाणी का आशीर्वाद

भोपाल : भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत आडवाणी को अपना मार्गदर्शक बताकर की.पीएम उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम के ऐलान के बाद पहली बार लाल कृष्ण आडवाणी उनके साथ मंच साझा करते नजर आये. नरेंद्र मोदी ने पार्टी के […]

भोपाल : भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत आडवाणी को अपना मार्गदर्शक बताकर की.पीएम उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम के ऐलान के बाद पहली बार लाल कृष्ण आडवाणी उनके साथ मंच साझा करते नजर आये. नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वयोवृद्ध नेता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, लेकिन इस दौरान आडवाणी हाथ जोड़े कहीं और ही देखते रहे.

संप्रग सरकार पर राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों को निशाना बनाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह एजेंसी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव ‘लड़ेगी’, कांग्रेस पार्टी नहीं.भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली और अगले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी. कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि वह सीबीआई को खड़ा करेगी.’’ आडवाणी समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की जरुरत है क्योंकि केंद्र में सत्तारुढ उसकी सरकार भाजपा और राजग शासित राज्यों के साथ भेदभाव करती है.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में भाजपा से मुकाबला करने की ताकत नहीं है और अपनी समस्याओं के लिए लोग उसे दंडित करेंगे. मोदी ने कहा, ‘‘हमें इस राष्ट्र को कांग्रेस से मुक्त बनाना है. हमें इस देश को कांग्रेस के कार्यो से मुक्त करना है. हमें देश को कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है.मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.

मोदी ने यहां उपस्थित भीड़ से पूछा कि क्या वे महात्मा गांधी की अंतिम इच्छा को पूरा करना चाहते हैं कि स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाना चाहिए. लोगों ने ‘हां’ कहकर इसका जवाब दिया.

‘दिल्ली की सल्तनत’ पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की सरकार ने शिवराज को शांति से नहीं रहने दिया. इन्होंने (शिवराज) जो भी योजनाएं बनायीं, उन्हें लागू करने में उसने बाधा डाली. अगर आपको लड़ना है तब आप हमारे जैसे नेताओं से लडे. आम लोगों से नहीं. इनका अधिकार नहीं छीनें.’’मोदी ने कहा कि आजकल कांग्रेस समावेशी विकास की बात कर रही है, जबकि भाजपा शासित राज्यों ने हमेशा से इस पर जोर दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे मन में अगले चुनाव में भाजपा की जीत के बारे में थोड़ी भी आशंका नहीं है.’’ मोदी ने दावा किया कि पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षण भाजपा के पक्ष में बोल रहे हैं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने के उनके प्रयासों के मार्ग में केंद्र की ओर से उनके कार्यक्रमों को लागू करने में बाधा खड़ी कर उन्हें प्रभावित करने का काम किया गया.

उन्होंने कहा कि शिवराज भाई के शाषण से पहले कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही आज मध्यप्रदेश इतनी तरक्की कर रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में पंडित दीन-दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने विश्वास जताया कि अगले चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी.

भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में बोलते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के राज्य में ए-जैड घोटाले हुए हैं. बावजूद इसके सरकार हमें सीबीआई का डर दिखाती है, उन्होंने कहा कि सरकार को छापेमारी करवानी ही है, तो वाड्रा के घर में करवायें.

कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अजमेर विस्फोट मामले में आरएसएस को फंसाने के लिए सत्तारुढ़ पार्टी पर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया. राजनाथ ने यहां भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अजमेर विस्फोट मामले में आरोपी भावेश पटेल ने अपने बयान में कहा है कि गृह मंत्री और पूर्व गृह राज्य मंत्री के साथ कांग्रेस के एक महासचिव ने उससे विस्फोट मामले में सरसंघचालक मोहन भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार का नाम लेने को कहा था.’’

सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब खबरों के अनुसार पटेल ने एनआईए की विशेष अदालत को लिखे अपने पत्र में दावा किया है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भागवत और वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार को आतंक मामले में फंसाने के लिए उस पर उनका नाम लेने के लिये जोर दिया था. खबरों में आए पटेल के इस बयान से कांग्रेस का पर्दाफाश होने का उल्लेख करते हुए भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘लोग झूठ का सहारा तब लेते हैं जब सचाई का अभाव होता है.’’

महाभारत युद्ध के संदर्भ में कांग्रेस की तुलना कौरवों से करते हुए राजनाथ ने कहा कि वे पांडवों :भाजपा: को नहीं पराजित कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा अब कांग्रेस से बड़ी पार्टी बन गयी है और वह 2013 में मध्यप्रदेश चुनाव और 2014 में आम चुनाव में जीत दर्ज करेगी चाहे कांग्रेस कितने भी झूठ का सहारा क्यों न लें?

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आज पहली बार यहां एक सार्वजनिक रैली के दौरान मंच साझा किया और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया हालांकि उनके बीच गर्माहट का अभाव दिखा.भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से मोदी का कद बढ़ाये जाने से आडवाणी अप्रसन्न हैं और बाद में ऐसा लगता है कि दोनों में मेला मिलाप हो गया है. आडवाणी ने मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुलदस्ता भेंट किया.

चौहान ने जब सम्मान प्रदर्शित करते हुए आडवाणी के पांव छुए तब उन्होंने गर्मजोशी से इसका जवाब दिया लेकिन जब मोदी ने उनके चरण स्पर्श किये तब उन्होंने मोदी की ओर देखे बिना ही अपने हाथ जोड दिये.

मोदी जहां देशभर में बड़ी संख्या में रैलियों को संबोधित करने निकले है, वहीं आडवाणी ने अपने भाषण में कहा, ‘‘आज भाजपा भारतीय राजनीति के जिस मुकाम तक पहुंची है, वह ओजपूर्ण भाषणों से नहीं बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और तपस्या से पहुंची है. हम केवल भाषणों के आधार पर चुनाव नहीं जीत सकते बल्कि हमारे काम के आधार पर ऐसा होगा.’’

आडवाणी ने केंद्र में पूर्ववर्ती राजग सरकार और विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकारों के कामकाज की सराहना की. उन्होंने मोदी के साथ ही शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के कामकाज की सराहना की.आडवाणी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें इस पद के लिये चुना है.

रैली में उपस्थित लोगों की ओर से मोदी का नाम पुकारे जाने पर आडवाणी ने अपना संक्षिप्त भाषण समाप्त कर दिया. इससे पहले भी जब पार्टी कार्यकर्ता फोटो के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को फूलों की एक माला के बीच ला रहे थे तब आडवाणी और मोदी के बीच जगह खाली थी जिसे मोदी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके बीच खडे होने का आग्रह कर भरा.

आडवाणी के बाद अपने भाषण में राजनाथ ने कहा, ‘‘मोदी देश के प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं अगर भाजपा कार्यकर्ता बूथस्तर से ही कठिन परिश्रम करें.’’ पार्टी नेता उमा भारती ने भी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री और मोदी को राष्ट्र निर्माता बनाने के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें