नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘गर्ल राइजिंग’ नामक वैश्विक अभियान के प्रतिनिधियों से आज कहा कि वे भारत में बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त करने तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें. मोदी ने उनसे मिलने आए ‘गर्ल राइजिंग’ के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यह सुझाव दिया जिसमें इस अभियान की भारत की ऐम्बैसडर और विख्यात अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो शामिल थीं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में गर्ल राइजिंग (बालिका उत्थान) अभियान को कन्या भ्रूण हत्या पर खास ध्यान देना चाहिए. गर्ल राइजिंग अभियान एक फीचर फिल्म की मदद से चलाया जा रहा है जिसका भारत की कई भाषाओं में पुनर्निर्माण हो रहा है.
इस अभियान के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ पहल की प्रशंसा की. फ्रीडा पिंटो और प्रियंका चोपडा ने इस साल फरवरी में गर्ल राइजिंग अभियान को शुरू किया था. इसका मकसद देश भर में बालिकाओं की जिन्दगी में बदलाव लाना है.