27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC को 2015 तक दो लाख नियुक्तियों का लक्ष्य

कोयंबतूर : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को 2015 तक केंद्र सरकार के पदों पर दो लाख लोगों की नियुक्ति करने का लक्ष्य दिया गया है. यह जानकारी आज केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने दी. उन्होंने कहा कि 2008-09 में 6304 पदों के लिए एसएससी के पास 10.3 लाख आवेदन आए और 2012-13 में इसे […]

कोयंबतूर : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को 2015 तक केंद्र सरकार के पदों पर दो लाख लोगों की नियुक्ति करने का लक्ष्य दिया गया है. यह जानकारी आज केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने दी. उन्होंने कहा कि 2008-09 में 6304 पदों के लिए एसएससी के पास 10.3 लाख आवेदन आए और 2012-13 में इसे 1.6 करोड़ आवेदन मिले और इसने 85 हजार उम्मीदवारों का चयन किया. एसएससी समूह सी (गैर तकनीकी) और समूह बी (अराजपत्रित – तकनीकी एवं गैर तकनीकी) पदों पर भर्ती करता है.

नारायणसामी आयोग के दो दिवसीय क्षेत्रीय निदेशक सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसएससी ने सभी विभागों का विश्वास जीता है और ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरु करने के बाद इसकी पहुंच बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को रोकने और तकनीक को उन्नत बनाने का अध्ययन करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा. उन्होंने आयोग से कहा कि पदों के लिए विज्ञापन देते समय क्षेत्रीय भाषा को महत्व दिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें