नयी दिल्ली : नाबालिग के साथ यौन शोषण करने के आरोप में आसाराम बापू इन दिनों जेल में हैं. जेल में ही उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी और अपनी महिला वैद्य को बुलाने की मांग की थी. उनकी इस याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है.
अगर कोर्ट उनकी गुजारिश को मान लेती है, तो आसाराम बापू अपनी महिला वैद्य से इलाज करा पायेंगे. गौरतलब है कि जेल में महिला वैद्य की मांग करने के कारण भी आसाराम बापू की बहुत निंदा हुई थी. हालांकि उन्होंने महिला वैद्य मांगे जाने के पीछे यह तर्क दिया कि वह वर्षों से उनका इलाज कर रही हैं.