देहरादून: वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट ने आज उत्तराखंड सरकार पर आश्वासन देने के बावजूद हाल में हुए विधानसभा सत्र की अवधि न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके सरकार ने विपक्ष का भरोसा हमेशा के लिये खो दिया.यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भट्ट ने कहा, ‘सत्र बढ़ाने के अपने आश्वासन से पीछे हटकर सरकार ने खुद अपने लिये मुश्किलें पैदा कर ली हैं. भविष्य में हम उनकी किसी बात पर विश्वास नहीं कर पायेंगे.
आपदा पर हुई ढ़ाई दिन की चर्चा पर मुख्यमंत्री का जवाब न आ पाने को भट्ट ने ‘कष्टकारी’ बताया, लेकिन इस बात पर खुशी भी जाहिर की कि विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने एक ऐतिहासिक नजीर पेश करते हुए नेता सदन का जवाब आये बिना सरकार को त्रासदी से संबंधित कामों में तेजी लाने के सख्त निर्देश जारी कर दिये.