7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

देहरादून: वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट ने आज उत्तराखंड सरकार पर आश्वासन देने के बावजूद हाल में हुए विधानसभा सत्र की अवधि न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके सरकार ने विपक्ष का भरोसा हमेशा के लिये खो दिया.यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भट्ट ने कहा, […]

देहरादून: वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट ने आज उत्तराखंड सरकार पर आश्वासन देने के बावजूद हाल में हुए विधानसभा सत्र की अवधि न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके सरकार ने विपक्ष का भरोसा हमेशा के लिये खो दिया.यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भट्ट ने कहा, ‘सत्र बढ़ाने के अपने आश्वासन से पीछे हटकर सरकार ने खुद अपने लिये मुश्किलें पैदा कर ली हैं. भविष्य में हम उनकी किसी बात पर विश्वास नहीं कर पायेंगे.

उन्होंने कहा कि सत्र शुरु होने से पहले हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सरकार ने इस बात पर सहमत थी कि सदन में गत जून में आयी प्राकृतिक आपदा पर चर्चा के बाद विपक्ष के सवालों और मुद्दों को उठाये जाने के लिये सत्र की अवधि बढ़ा दी जायेगी लेकिन बाद में सरकार अपने वायदे से पीछे हट गयी.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को चलाने के लिये पक्ष के साथ विपक्ष भी जरुरी है लेकिन कार्यमंत्रणा समिति के फैसलों का पालन नहीं होना ‘वादा खिलाफी के साथ ही लोकतंत्र का भी गला घोंटने जैसा है.’ भट्ट ने आरोप लगाया कि संभवत: सरकार विपक्ष के सवालों का सामना करने के लिये सक्षम नहीं थी और इसलिये आनन फानन में सत्र को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया.

आपदा पर हुई ढ़ाई दिन की चर्चा पर मुख्यमंत्री का जवाब न आ पाने को भट्ट ने ‘कष्टकारी’ बताया, लेकिन इस बात पर खुशी भी जाहिर की कि विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने एक ऐतिहासिक नजीर पेश करते हुए नेता सदन का जवाब आये बिना सरकार को त्रासदी से संबंधित कामों में तेजी लाने के सख्त निर्देश जारी कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें