नयी दिल्ली: कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मुझसे ज्यादा कुशल सैल्समेन है. सम्मेलन में मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी मुझसे ज्यादा कुशल सेल्समैन, इवेंट मैनेजर और संप्रेषक रहे हैं. लेकिन संप्रग सरकार की दक्षताओं को भुलाया नहीं जाना चाहिए.
Advertisement
नरेन्द्र मोदी मुझसे बेहतर सेल्समैन : मनमोहन सिंह
नयी दिल्ली: कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मुझसे ज्यादा कुशल सैल्समेन है. सम्मेलन में मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी मुझसे ज्यादा कुशल सेल्समैन, इवेंट मैनेजर और संप्रेषक रहे हैं. लेकिन संप्रग सरकार की दक्षताओं को भुलाया नहीं जाना चाहिए. राहुल गांधी ने मोदी पर […]
राहुल गांधी ने मोदी पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा, हमारे विरोधी सत्ता के केंद्रीयकरण में भरोसा रखते हैं और चाहते हैं कि एक या दो लोग हमारे देश को चलाएं. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर ध्रुवीकरण के खतरनाक खेल में शामिल होने का आरोप लगाया.
दिनभर चले इस सम्मेलन में इस तरह के प्रयासों को ताकत के साथ रोकने के संकल्प के साथ एक प्रस्ताव पारित किया गया. सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने भाग लिया. सम्मेलन में मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.खासकर पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय नहीं मिलने पर उन्हें आड़े हाथ लिया.सम्मेलन में पारित प्रस्ताव को सोनिया के बयान से आधार मिला जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी अपने सहयोगियों को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करके डर का माहौल पैदा करने की इजाजत दे रहे हैं.
सम्मेलन में चिंता जताते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार मानवीय और सामाजिक विकास में अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी से बच रही है और स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास, पेयजल तथा कृषि के लिए आवंटन में कटौती कर रही है. सम्मेलन में इन कार्यक्रमों का आवंटन बहाल करने की मांग की गयी वहीं मुख्यमंत्रियों ने कहा कि वे इन कार्यक्रमों में कटौती नहीं करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने कहा कि सम्मेलन में सभी ने महसूस किया कि मोदी सरकार का पिछला एक साल भयावह था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement