भोपाल : म.प्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भाजपा सरकार पर चुनाव को देखते हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाये हैं. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हाल के तीन दिनों में राजधानी भोपाल में खनिज पट्टे आवंटन संबंधी इतनी फाइलों का निराकरण कर दिया जितनी उन्होंने साल भर में नहीं की थी वहीं जल संसाधन विभाग में बिना किसी नियम कायदे के तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक के ठेके दे दिये गये.
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिये अधिक से अधिक धन एकत्र करने हेतु इस प्रकार अंधाधुंध काम बंटे जा रहे हैं और इसके लिये मंत्री राजधानी में डेरा जमाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले के बक्सवाह में रियो टिंटो को हीरे की खोज के लिये केवल प्रासपेक्टिंग लायसेंस दिया गया था लेकिन उसने वहां अंधाधुंध पेड़ों की कटाई कर हीरा उत्खनन का काम भी शुरु कर दिया है.
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पेडों की कटाई पर रोक लगा दी है. सिंह ने कहा कि राजधानी भोपाल में ही आगामी 25 सितंबर को होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ पर डेढ सौ करोड़ रुपये भाजपा द्वारा व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ को मुख्य रुप से भाजपा के तीन वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे जिससे एक एक नेता का भाषण 50-50 करोड़ रुपये का होगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा इतनी बडी राशि व्यर्थ खर्च करने के स्थान पर यदि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के कल्याण पर खर्च की जाती तो किसी का भला भी हो जाता.
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भीड लाने के लिये अलग अलग विभागों को लक्ष्य दिये गये हैं तथा सहकारिता विभाग को जिलों से दो दो जीप तथा संचालक मंडल के सदस्यों को एक एक बस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं.
भाजपा द्वारा महाकुंभ में 50 हजार मुस्लिमों को इकट्ठा किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसा कर भाजपा केवल यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि अल्पसंख्यक उसके साथ हैं. एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि भाजपा का एक नेता टोपी नहीं पहनकर सियासत कर रहा है तो दूसरा नेता टोपी पहनकर बुद्धू बना रहा है.