7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के जन्मदिन पर आडवाणी ने दी शुभकामनाएं

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से नाराज रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को उनके 64वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. आडवाणी के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियों ने भी मोदी को उनकी वर्षगांठ पर बधाई दी. […]

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से नाराज रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को उनके 64वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी.

आडवाणी के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियों ने भी मोदी को उनकी वर्षगांठ पर बधाई दी. सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मोदी को शुभकामनाएं देने के लिए उन्हें फोन किया था.

बीते 13 सितंबर को मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से आडवाणी नाराज चल रहे थे. पिछले रविवार को राज्यसभा सदस्य एवं जानेमाने वकील राम जेठमलानी की जन्मदिन पार्टी के मौके पर मोदी और आडवाणी एक-दूसरे से मिले थे पर दोनों के रिश्तों पर जमी बर्फ वहां साफ नजर आ रही थी.

आडवाणी मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने के खिलाफ थे. उनका कहना था कि इससे भ्रष्टाचार और बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ पार्टी की मुहिम कमजोर पड़ेगी. हालांकि, भाजपा ने जब आडवाणी की दलीलें नहीं मानी तो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के कामकाज के तौर-तरीकों पर हमला बोल दिया.

मोदी के कार्यालय सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं अन्य लोगों के अलावा प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मोदी ने यहां संवाददाताओं को बताया, हर किसी ने मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया है. मेरा मानना है कि लोगों का आशीर्वाद कभी व्यर्थ नहीं जाता. इससे मुझे बल, बुद्धि और क्षमता प्राप्त होगी.

आज सुबह गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर जाकर मोदी ने अपनी 94 वर्षीय मां हीरा बा से आशीर्वाद लिया. मोदी की मां ने उन्हें तोहफे के तौर पर एक किताब और कुछ पैसे दिए.

मोदी ने कहा, मैं अपनी मां का आशीर्वाद लेने आया था. इससे बड़ा सौभाग्य और कुछ नहीं हो सकता. अपने धुर विरोधी और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने के लिए मोदी उनके घर भी गए. भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बना चुके पटेल ने मोदी को शुभकामनाएं दी.

* मोदी का 64वां जन्मदिन,लिया मां का आशीर्वाद

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अपने 64वें जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लिया और कहा कि आम लोगों से मिली शुभकामनाएं बेकार नहीं जाएंगी. मोदी आज सुबह गांधीनगर स्थित अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर गए जहां उन्होंने अपनी मां हीरा बा :94: का आशीर्वाद लिया, जिन्होंने उन्हें एक पुस्तक और कुछ पैसे उपहार में दिए.

मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपनी मां का आशीर्वाद लेने आया हूं, इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं है.’’ मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मोदी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित अन्य ने भी शुभकमानाएं दी हैं.

मोदी ने कहा, ‘‘आज का दिन परिश्रम की महत्ता और श्रमिकों के गौरव का दिन है. श्रमेव जयते. और यह भगवान विश्वकर्मा की सबसे बड़ी आराधना होगी. मैं विश्वकर्मा के सभी भक्तों को शुभकामनाएं देता हूं.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर किसी ने मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया है. मेरा मानना है कि लोगों का आशीर्वाद कभी बेकार नहीं जाएगा. यह मुङो शक्ति, समझ और क्षमता प्रदान करेगा.’’उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हैदराबाद को निजाम के शासन से मुक्त कराया था.

मोदी पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने भी उनके घर गए. भाजपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले पटेल ने मोदी को बधाई दी. अधिकारियों ने बताया कि बाद में मोदी अपने कार्यालय गए और रोजमर्रा के काम में व्यस्त हो गए. वहीं बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके जन्मदिन के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साध ली.उनके जन्मदिन के मौके पर आज बीजेपी दिल्ली में चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत कर रही है. आज ही गुजरात में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को बीजेपी का सदस्य बनाने की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें