मुंबई : मुंबई के निकट ठाणो जिले में चार वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार के मामले में एक स्कूली बस के अटेडैंट को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के अनुसार घटना के आठ दिनों के बाद 27 वर्षीय संदीप करवे को कल गिरफ्तार किया गया. संदीप ने ठाणो के बादलपुर इलाके में स्थित एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्ची ने बहुत अधिक दर्द की शिकायत की तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.’’ पुलिस के अनुसार आठ दिन पहले जब बच्ची और उसकी एक दोस्त बस में अकेले थे तो आरोपी संदीप ने उसे जादू दिखाने का बहाना बनाकर बस के पिछले हिस्से में ले गया. वहां उसने मासूम के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. संदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और बाल यौन उत्पीड़न विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.