नयी दिल्ली: कांग्रेस मीडिया में नये चेहरे की तलाश में पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सह चयन सत्र शुरु करेगी जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और विशेषज्ञ संबोधित करेंगे.
पार्टी से हालांकि अभी कोई आधिकारिक वक्तव्य सामने नहीं आया है कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष इस सत्र में हिस्सा लेंगे या नहीं. कार्यशाला के दौरान खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में बदलाव, संप्रग का कामकाज, आदिवासी अधिकारी, अल्पसंख्यकों का उत्थान एवं विभिन्न सामाजिक वर्गो के कल्याण का विषय उठ सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि इस कवायद का मकसद 30 युवा प्रतिभाओं की तलाश करना है जो मुखर वक्ता हो और जिन्हें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रवक्ता बनाया जा सकता है. इसके साथ ही ये कांग्रेस के टेलीविजन से जुड़े 36 लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.