मथुरा : देश भर में 23 नवंबर को लोक अदालतें लगेंगी ताकि अधिक से अधिक मामलों को निपटाने का प्रयास किया जा सके. राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में उस दिन पांच लाख मामलों का निपटारा करने का लक्ष्य है. लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों को निपटाने का प्रयास किया जाएगा.’’
उधर, मथुरा में ही स्थानीय बार एसोसिएसन में विवाद उस वक्त सामने आ गया जब इसके कुछ सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ जाने तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने की मांग को लेकर हड़ताल जारी रखने का फैसला किया. बार एसोसिएसन के अध्यक्ष महेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया था. दूसरी ओर वकीलों के एक गुट ने कहा कि वे हड़ताल को वापस लिए जाने के पक्ष में नहीं है और वे 17 सितंबर तक हड़ताल जारी रखेंगे.