आगरा: मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा का ठीकरा एक..दूसरे के सिर फोड़ने की चल रही राजनीतिक कवायद के बीच समाजवादी पार्टी ने इसके लिए आज भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि देश के बाहर फिल्माए गए फर्जी वीडियो को भाजपा के एक विधायक ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया जिससे जिले में संघर्ष छिड़ गया.
हिंसा को लेकर निशाने पर आए पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां मुजफ्फरनगर और आसपास की स्थिति का फायदा उठाने का प्रयास कर रही हैं और इसे बदतर बनाने की कोशिश में हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सतर्क नहीं रहेंगे तो इस तरह की घटनाएं फिर हो सकती हैं क्योंकि उत्तरप्रदेश के लोग जिन लोगों पर विश्वास नहीं करते वे इसका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे.’’उन्होंने पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान यहां कहा, ‘‘हम इसे नहीं होने देंगे चाहे हमें कितना बड़ा बलिदान भी देना पड़े.’’मुजफ्फरगनर संघर्ष के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा के एक विधायक ने देश के बाहर फिल्माए गए एक फर्जी वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर दिया जिससे हिंसा भड़क गई.