सीहोर (मप्र) : गणेश चतुर्थी पर नगर के सुप्रसिद्ध गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए यहां आए प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता जब पूजा के बाद मंदिर से बाहर निकले तो वहां भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक बुजुर्ग महिला उनके पैरों में गिर पड़ी और अपने रोजगार के लिए उनसे याचना की.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह बुजुर्ग महिला पिछले लंबे समय से भीख मांगकर अपना गुजारा करती है. गृह मंत्री गुप्ता ने भी उसकी पूरी बात सुनी और अधिकारियों से उसकी समस्या का तत्काल निवारण करने के आदेश दिए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सक्सेना ने इस बारे में कहा कि मंदिर के बाहर एक महिला गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता को बता रही थी कि उसका कोई सहारा नहीं है. कोई कमाने वाला भी कोई नहीं है और सरकार उसकी मदद करे.