गाजियाबाद : गाजियाबाद नगर निगम ने आसाराम के आश्रम को गृह, सीवर व जल कर को लेकर नोटिस जारी किया है. अभी तक आसाराम की तरफ से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई है.नगर आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि आसाराम के आश्रम को नोटिस जारी किए 28 दिन का समय बीत चुका है. अब आपत्ति दाखिल करने के लिए केवल दो दिन का समय बचा है. आश्रम को पांच लाख 86 हजार रुपये के बिल का नोटिस भेजा है.
उन्होंने कहा कि यदि दो दिन में आश्रम के प्रबंधकों की तरफ से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की जाती तो नगर निगम वार्षिक मूल्यांकन के हिसाब से कर निर्धारण कर बिल भेजकर नियमानुसार वसूली की कार्रवाई करेगा.