नयी दिल्ली: सरकार ने संसद के मानसून सत्र को आज ‘सफल’ बताया. इस सत्र में ऐतिहासिक खाद्य सुरक्षा एवं भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित हुए. संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि महीने भर चले सत्र में ‘मौलिक कार्य’ हुआ है. इस दौरान आर्थिक सुधारों से जुडा महत्वपूर्ण ‘पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण विधेयक’ पारित हुआ. यह विधेयक राजनीतिक मतभेदों के कारण करीब एक दशक से अटका हुआ था. लोकसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के एक दिन बाद कमलनाथ ने कहा, ‘‘यह एक सफल सत्र रहा और लोकसभा में लगभग 16 विधेयक पारित हुए.
राज्यसभा में आठ विधेयक पेश किये गये.’’ लोकसभा में कल सदस्यों ने चार महत्वपूर्ण विधेयक एक ही दिन में पारित कर दिये.कमलनाथ ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण जैसे कुछ बहुत महत्वपूर्ण विधेयक दोनों ही सदनों में पारित हुए. लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही कई मौकों पर देर रात तक चली. उन्होंने हालांकि इस बात से इंकार किया कि उच्च अदालतों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में संविधान संशोधन विधेयक को लेकर कोई गडबडी हुई.