नयी दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज “टीवी रिपोर्टर” बना दिया.
चिदंबरम ने एक टीवी रिपोर्टर से माइक लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के सामने लगा दिया. सिंह उस समय संसद भवन से बाहर निकल रहे थे.
वित्त मंत्री ने सिंह ने पूछा, “क्या आप विजय का श्रेय कांग्रेस को नहीं देते ?”दरअसल चिदंबरम से कर्नाटक के बारे में संवाददाता सवाल पूछ रहे थे. जब वित्त मंत्री ने जसवंत सिंह को बाहर निकलते देखा तो उन्होंने एक टीवी रिपोर्टर का माइक लेकर सिंह से सवाल पूछ लिया. मई 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले राजग सरकार में सिंह ही वित्त मंत्री थे.
रिपोर्टर को माइक वापस करते हुए चिदंबरम ने सिंह के बारे में कहा, “वह सज्जन व्यक्ति हैं.” यह पूछने पर कि क्या कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजे संप्रग सरकार के लिए व्यापक संदेश हैं क्योंकि कर्नाटक की जनता ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया, चिदंबरम ने कहा, “यह सभी राजनीतिक दलों के लिए संदेश है. जनता बहुत नजदीकी से देखती है. जो भी सरकार बनाता है, उसे काम करके दिखाना चाहिए.” चिदंबरम के साथ खडे जसवंत सिंह ने कहा कि जनता शासन के लिए मतदान करती है और अगर आप शासन बंद करते हो तो जनता आपको वोट के जरिए बाहर कर देती है.