11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप : कल भूकंप आने के बाद से अबतक की पल-पल की खबर यहां पढिए

नेपाल सरकार ने भूकंप राहत व जानकारी के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है. आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर अपनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. काडमांडू के लिए इंटरनेशनल कोड 009771 का प्रयोग करें. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन के लिए जारी किये नंबर. इन नंबरों पर […]

नेपाल सरकार ने भूकंप राहत व जानकारी के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है. आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर अपनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Undefined
भूकंप : कल भूकंप आने के बाद से अबतक की पल-पल की खबर यहां पढिए 2
काडमांडू के लिए इंटरनेशनल कोड 009771 का प्रयोग करें.
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन के लिए जारी किये नंबर. इन नंबरों पर आज जरूरत के अनुसार संपर्क कर सकते हैं,यह नंबर 24 घंटे आपको सूचनाएं उपलब्ध करायेगा:
+91 11 2301 2113
+91 11 2301 4104
+91 11 2301 7905
भारत सरकार ने अपने नेपाल दूतावास का हेल्पलाइन नंबर जारी किया. नंबर इस प्रकार है : +977-985-110-7021
+977-985-113-5141

05 : 00 AM :IL-76 विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा.

04 : 45 AM :नेपाल में आये भूकंप से निपटने के लिए भारत आज यानी रविवार को 10 विमान और भेजेगा. अबतक इस हादसे में मरने वालों की संख्‍या 1,500 के करीब पहुंच गई है. भारत ने नेपाल को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.


01 : 15 AM-पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि करीब 200 शवों को धरहरा टावर के बाहर निकाला जा चुका है.



12 :15 AM (रविवार ) – C-17 Globemaster विमान 103 भारतीयों को लेकर पालम एयरपोर्ट पर उतरा.भारतीय वायुसेना के पीआरओ ने बताया कि 102 व्यस्कों और एक शिशु को हमने इस विमान से भारत लाया है.

11 : 55 PM :भूकंप को लेकर हाई अलर्ट जारी होने के बाद लोग घर से बाहर रात बिताने को मजबूर हैं. पटना में लोग पार्क में एक जगह जुटकर रात बिता रहे हैं.

11:39 PM : भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि चार विमान हमने पहले ही भेज दिया है. कल राहत बचाव कार्य में तेजी लायी जायेगी. खराब मौसम के कारण हमें हेलिकॉटर भेजने में दिक्कत आयी.

11 : 10 PM : महाराष्‍ट्र सीएमओ के हवाले से खबर आई है कि नेपाल में मुंबई के 70 नासिक के 74 पर्यटक फंसे हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं. इनमें से 15 सेल्स टैक्स अधिकारी है.

10 : 45PM :खबर आयी किहर्कुलस -C130 विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर 55 भारतीयों को नेपाल से लेकर पहुंच चुका है. नेपाल से वापस आये लोगों ने भारतीय सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने वहां के खौफनाक नजारा का जिक्र भी मीडिया से बात करते हुए किया. read more

रात के 10 : 30PM :पीटीआई की खबर के अनुसार : नेपाल में आये भूकंप में दो भारतीयों की मौत हुई है.

रात 10 :00 PM : करीब 550 गुजराती पर्यटक नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं जिनमें से ज्यादातर सुरक्षित हैं.वाराणसी में भूकंप में मारे गये लोगों के लिए विशेष पूजा और आरती की गई.
वहीं, रात पौने नौ बजे तक नेपाल में मृतकों की संख्या 970 पहुंच चुकी है.
रात नौ बजे तक बिहार में 45 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है.
काठमांडू में पेयजल की दिक्कत हो गयी है. पुराने काठमांडू में बोतल बंद पानी खत्म हो गया है. मोबाइल रिचार्ज कूपन खत्म हो गया है. लोग सडकों पर राज गुजार रहे हैं. शहर में बिजली भी नहीं है.
शाम आठ बजे समाचार एजेंसी एपी ने खबर दी कि अकेले नेपाल में मृतकों की संख्या 906 पहुंच चुकी है.
अकेले नेपाल के धरहरा टावर या भीमसेन टॉवर से 180 शव निकाले गये. इसी तरह काठमांडू घाटी में भूकंप से अधिक क्षति हुई है.
शाम साढे आठ बजे तक उत्तरप्रदेश में मृतकों की संख्या आठ पहुंच चुकी है.
भारत में मरने वालों की संख्या 36 के आसपास बतायी जा रही है. दोनों देश में मृतकों की संयुक्त संख्या 942 हो गयी है.
राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक आरके चड्ढा ने कहा, इसकी तीव्रता को देखते हुए इसे भीषण भूकंप कहा जा सकता है. इस तरह की तीव्रता में अगले 10-15 दिन तक बाद के झटके इसी क्षेत्र में जारी रह सकते हैं. हालांकि वे हल्के होंगे और उनकी तीव्रता घटती चली जायेगी.
आरके चड्ढा ने 1934 में आये इस क्षेत्र में भूकंप के बाद इसे अबतक का सबसे खतरनाक भूकंप बताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आदित्य स्वरूप ने शाम के 7.10 बजे ट्वीट कर बताया कि भारत का वन सी 17 ग्लोबमास्टर एयरबोर्न विमान एनडीआरएफ की टीम उडान भर चुकी है और रास्ते में है.
बीएसएनएल नेटवर्क से अगले तीन दिन तक नेपाल में किये जाने वाले सभी फोन कॉल लोकल होंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाम में मीडिया से बात की. उन्होंने हमने अपने आरंभिक सूचना के बाद अपने अधिकारियों को सक्रिय कर दिया और साढे चार बजे दिल्ली से लौटने के साथ हालात की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अबतक बिहार में 25 लोगों के मरने की सूचना है. उन्होंने कहा कि यह सूचना अभी मिली है और यह अभी और मिलती जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये देने का निर्देश दिया गया है. रेस्क्यू का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे तक भूकंप का खतरा दोबारा रहता है. उन्होंने लोगों को बचाव का भी संदेश दिया.
शाम पौने सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्ञानपीठ पुरस्कार समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेपाल की पीडा हमारी पीडा है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की व कहा हम भारतीय नेपाल के साथ हैं और उसे हर संभव मदद करेंगे.
रायटर्स ने शाम में पौने सात बजे के आसपास खबर दी कि मृतकों की संख्या अकेले नेपाल में 876 तक पहुंच चुकी है.
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि इंडियन एयरफोर्स का विमान सी 130 जे 39 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम व 3.5 टन राहत सामग्री लेकर कांडमांडू पहुंच चुका है.
हमने विनाशकारी भूकंप के आलोक में नेपाल को सहायता पहुंचाने के लिए सारे संसाधन जुटाये हैं : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
भारतीय राहत व बचाव दल ने नेपाल में अपना काम शुरू किया.
गोरखपुर से भेजे गये इंडियन एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण रास्ते से वापस लौटा. यह विमान जीवित लोगों का पता लगाने की तकनीक से संपन्न है. इस विमान में विशिष्ट किस्म का सर्च बॉक्स है.
डॉक्टरों की टीम व मोबाइल अस्पताल भी भेजा जा रहा है.
इंडियन एयरफोर्स का एक सर्च विमान राहत बचाव कार्य के लिए नेपाल भेजा जा रहा है.
गृह राज्य मंत्री किरण रिजेजू एनडीआरएफ की टीम को राहत बचाव के लिए मुस्तैद कर दिया गया है.
भूकंप के दौरान बाबा रामदेव नेपाल में ही थे. उनके अनुसार, उनकी जान भी बाल-बाल बची.
भूकंप से नेपाल में संचार व्यवस्था ठप हुई. टेलीफोन व इंटरनेट सेवा बाधित. राहत बचाव में भी इससे आ रही दिक्कत.
एनडीएमए के सचिव एलसी गोयल के अनुसार, भूकंप के कारण अबतक भारत में 34 लोगों के मरने की सूचना है. सर्वाधिक मौत बिहार में हुई है. यहां अबतक प्राप्त सूचना के अनुसार, 23 लोगों की मौत हुई है. उसके बाद उत्तरप्रदेश में आठ और पश्चिम बंगाल में तीन लोग मरे हैं.
केंद्रीय आपदा राहत मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि भारत में भूकंप का सर्वाधिक असर बिहार में दिखा, जहां सर्वाधिक 23 मौंतें हुईं. इसमें पांच की मौत सदमे के कारण हुई है. अबतक कुल 38 लोगों घायल होने की सूचना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं.
एवरेस्ट बेस कैंप से भारतीय सेना ने 18 शव निकाले.
पौने बारह बजे से बारह बज कर दस मिनट के बीच दो बडे झटके आये. वैज्ञानिकों का आकलन है कि इस बीच कम क्षमता के और झटके आये.
विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा है कि नेपाल में भारतीय दूतावास को भी नुकसान पहुंचा है.
एस जयशंकर ने कहा कि वहां चार एयरक्राफ्ट भेजे जा रहे हैं, जिसमें एक मोबाइल अस्पताल है. कल नेपाल को मेडिकल सहायता, पानी, खाना, इंजीनियरिंग टीम की सहायता भेजी जायेगी.
नेपाल में कम से कम 125 भारतीय फंसे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक महाराष्ट्र व तेलंगाना के 125 लोग नेपाल में फंसे हैं.
बिहार सरकार ने भूकंप से मरने वालों के परिजनों को चार-चार रुपये मुआवजा देने का एलान किया.
वैज्ञानिकों ने कहा है कि और झटके आ सकते हैं, घर से बाहर निकलें, सावधानी बरतें.
नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में एक भवन गिरने से एक भारतीय कर्मचारी की बेटी की मौत.
शाम पांच बजे तक भारत में मृतकों की आधिकारिक संख्या 26 पहुंची.
एनडीआरएफ की चार टीम बिहार के चार केंद्रों के लिए भेजी गयी. एक टीम मुजफ्फरपुर, एक दरभंगा, एक सुपौल व एक गोपालगंज भेजी गयी.
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव व्यास जी द्वारा बीबीसी को दी गयी जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या राज्य में 22 पहुंच चुकी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार, भारत का विमान सुपर हरकुलस सी 130 एनडीआरएफ की एक टीम लेकर काठमांडू रवाना.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के राजा बाजार में एक मकान गिरा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपदा राहत टीम को किया अलर्ट.
कानपुर में दो लोग मरे.
नेपाल के ऐतिहासिक जानकी मंदिर को नुकसान.
नेपाल में सबसे ज्यादा नुकसान. भूकंप का केंद्र नेपाल के पोखरा से 80 किमी पूरब था. इस कारण पूरे नेपाल व बिहार के सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा क्षति का अनुमान.
नेपाल की सडकों में दरार, राजधानी काडमांडू में कई घर गिरे.
बिहार व यूपी के सीमाई इलाकों में भी घर गिरने की आरंभिक खबर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे हालात पर नजर रखे हुए हैं और जायजा ले रहे हैं. उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति से बात की और जायजा लिया व मदद का भरोसा भी दिलाया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार में हुई क्षति का जायजा ले रहे हैं. वे फिलहाल दिल्ली के दौरे पर हैं.
शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.7 प्वाइंट थी. झारखंड में यह 6.3 थी.
सिक्किम में भी नुकसान की आशंका.
भारत के पश्चिमी, उत्तरी व मध्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.
मौसम विभाग ने आगे और भूकंप के झटके आने की चेतावनी दी है.
भूकंप के कारण टेलीफोन, मोबाइल सेवा व बिजली आपूर्ति भी प्रभावित. बिहार के मोबाइल नंबर लगने में दिक्कत.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात कर राज्य के हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम में तीन बजे अधिकारियों की बैठक बुलायी. बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली से पटना रवाना.
काठमांडू में नौ मंजिला धारहरा टावर गिरा, इसमें 400 लोगों के फंसे होने की आशंका.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में दो लोगों के मरने की आरंभिक सूचना, अस्पताल में जुटी भीड.
सिलीगुडी में भी इमारत गिरी.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में दो लोगों के मरने की आरंभिक सूचना, अस्पताल में जुटी भीड.
सिक्किम के मुख्यमंत्री से भी प्रधानमंत्री ने बात की.
यूपी के बाराबंकी में दो लोगों के मरने की सूचना.
नेपाल का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद. विमान भारत भेजे गये.
काठमांडू में एक मंदिर ध्वस्त.
काठमांडू में 30 से 50 लोगों के मारे जाने की आशंका.
रक्सौल व बेतिया में घर गिरे.
हिमालय में बर्फ की चट्टान खिसकने की सूचना. पर्वतारोही के फंसने की आशंका.
सीतामढी में दो लोग मरे. आपदा मंत्री राजीव प्रताप रूढी का बयान.
दरभंगा में भी दो लोग मरे.

प्रभात खबर केभागलपुरसंस्करण से मिल रही कोसी व मिथिलांचल क्षेत्र की अहम सूचनाएं :
शहर के वी 2 के पास मची अफरातफरी.
हर कंपनी के मोबाइल ने काम करना बंद किया.
भागलपुर शहर की बिजली गुल हो गयी.
विक्रमशीला पुल पर अफरातफरी मची, लोग उलटे पांव भागे.
दोबारा भूकंप आने से लोगों में दहशत.
विक्रमशीला व लोहिया पुलस पर लोग गाडी छोड कर भागे. अफरातफरी का बना रहा माहौल. पुल पर जाम की स्थिति बनी.
लाइफ लाइन हॉस्पिटल किया क्रेक.
कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को बुलाया. अपने अपने बच्चों को ले जाने को कहा. स्कूलों में बच्चों को फिल्ड में निकाला गया.
विश्वविद्यालय के इंग्लिश विभाग में जबरदस्त दरार.
मधेपुरा में पहली बार 55 सेकेंड और दोबार 10 सेकेंड भूकंप आया.
जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गयी. लोग उतर कर भागे.
प्रभात खबर केमुजफ्फरपुरसंस्करण से मिल रही क्षेत्र की अहम सूचनाएं :
बेतिया के संत जेवियर स्कूल में भूकंप के कारण सदमें से दसवीं के छात्र रोड्रिक पोस्ता की मौत.
बेतिया जेल में भूकंप के बाद छह कैदी बचने की कोशिश में दीवार से छलांग लगायी घायल हुए.
बेतिया में बचने के लिए एक बैंक कर्मी ने छत से लगा दी छलांग.
मुजफ्फरपुर के देवी मंदिर के निकट सडक पर कई जगह दरार पडी.
मुजफ्फरपुर में भी बैंक में आया ग्राहक छत से कूदा, पैरा टूटा.
दरभंगा में दो लोगों की मौत. एक व्यक्ति को हर्ट अटैक आया, वहीं, एक बच्चा दीवार के नीचे दब गया.
शिवहर में मकान गिरने से एक की मौत.
सीतामढी में दीवार के नीचे दबकर दो की मौत.
जिलावार बिहार में भूकंप के असर का ब्यौरा :
मधुबनी : 40 साल पुराना एक मकान गिरा, तीन लोग जख्मी.
गोपालगंज : 500 घरों में पड़ी दरार, कोई हताहत नहीं
सीवान : कई घरों में पड़ी दरार, छात्रावास का छज्जा गिरा, तीन छात्र घायल
छपरा : कई घरों में पड़ी दरार, कोई हताहत नहीं
शेखपुरा : घाटकुसुंभा में दो मकान गिरे, कोई हताहत नहीं
बिहारशरीफ : रहुई में मकान के मलबे से दब कर पांच लोग घायल
बेगूसराय : कई घर गिरे, कोई हताहत नहीं
दरभंगा : कई घर गिरे, मलबे में दब कर तीन लोगों की मौत
सीतामढ़ी : कई घर गिरे, मलबे में दब कर दो लोगों की मौत
शिवहर : कई घर गिरे, मलबे में दब कर एक की मौत
मोतिहारी : कई घर गिरे, मलबे में दब कर दो लोगों की मौत
बेतिया : कई घर गिरे, मलबे में दब कर एक की मौत
मधुबनी : कई घर गिरे, 20 घायल
मुंगेर : अफरातफरी, 1934 की याद हुई ताजा. सात लोग घायल.
फारबिसगंज :फारबिसगंज में जोगबनी का असर. बाजार प्रभावित.
भागलपुर : एक स्कूल में बच्चे के सिर पर पंखा गिरा.
भागलपुर :जेल की एक दीवार गिरी.
पूर्णिया: एक छात्र घायल.
अररिया : समाहरणालय भवन की दीवार में दरार.
जोगबनी: कस्टम कार्यालय की दीवार क्षतिग्रस्त.
सुपौल : जेल की दीवार ढही.
____________________________
भूकंप अपडेट (बिहार) शाम आठ बजे तक की सूचना पर आधारित
पटना संस्करण
गोपालगंज : 5000 घरों में पडी दरार,एक की मौत
सीवान : कई घरों में पड़ी दरार, तीन की मौत, आंबेडकर छात्रवास का छज्जा गिरा, तीन छात्र घायल
सारण : कई घरों में पड़ी दरार, सोनपुर में एक की मौत
बेगूसराय : कई घर ध्वस्त, कोई हताहत नहीं
शेखपुरा : घाटकुसुंभा में दो मकान गिरे, कोई हताहत नहीं
नालंदा : रहुई में मकान के मलबे से दब कर पांच लोग घायल
भोजपुर : कोईलवर में मकान का छज्जा गिरा, एक जख्मी
मुजफ्फरपुरसंस्करण
भूकंप के झटके से डोला उत्तर बिहार, अब तक 26 की मौत
बेतिया : 1
मधुबनी : 4, 20 घायल
मोतिहारी : 5 +रक्सौल : 3
सीतामढ़ी : 6
शिवहर : 1
दरभंगा : 6
अन्य खबरें
1. बेतिया जेल में भूकंप के दौरान जान बचाने को पांच कैदी दूसरी मंजिल से कूदे , एक गंभीर
2. बेतिया में ही एक्सिस बैंक का कर्मी दूसरी मंजिल कूदा. पैर टूटा
गयासंस्करण
गया : भूकंप के झटकों से कई मकानों के छज्जे गिरे, आयीं दरारें भी, एक परीक्षार्थी सहित तीन घायल, डीएम ने सावधान रहने को कहा.
औरंगाबाद : भागो रे भागो भूकंप आ गया, कर्मचारी-अधिकारी ऑफिस छोड भागे मैदान में, आम लोगों ने भी खाली किये मकान, करीब एक घंटे तक रहा दहशत का माहौल, कई जगहों पर छज्जा गिरने की सूचना.
सासाराम : और घरों से निकल भागने लगे लोग, देखते ही देखते मकान व ऑफिस हो गये खाली. होती रही चर्चा, किसने-क्या महसूस किया.
नवादा : भूकंप के झटके से सात हुए बेहोश, आयुक्त भी बैठक छोड भागे बाहर, खुले में ही की अधिकारियों के साथ बैठक .
कैमूर : हिलती रही धरती, भागते रहे लोग, भूकंप के झटके महसूस होते ही ऑफिस व घर छोड़ कर लोग-बाग खाली जगहों पर पहुंचे
भागलपुरसंस्करण
अररिया : एक की मौत
पूर्णिया : दो की मौत
सुपौल : दो की मौत
मधेपुरा : दो की मौत
कटिहार : एक की मौत,
मालगाड़ी बेपटरी,ट्रैक्टर से टक्कर

अररिया : भूकंप आने से मची भगदड़, हादसे में एक की मौत.
किशनगंज : दीघलबैंक में निर्माणाधीन इंदिरा आवास गिरा, नौ वर्षीय बच्च घायल, खेत में पड़ी दरार निकलने लगा पानी.
जमुई : भूकंप आने से मची अफरातफरी.
बांका : भूकंप में अमरपुर में दो जगह ग्रामीणों का मकान गिरा, कोई घायल नहीं.
पूर्णिया : भूकंप आने से कसबा में दो घर गिरे, शहर में मची भगदड़ के कारण एक छात्र छत से गिरकर घायल, पूर्णिया शहर में एक व्यक्ति की हार्ट से अटैक मौत, तीन अन्य भी घायल पहुंचे सदर अस्पताल.
मुंगेर : भूकंप में मची भगदड़ से लगभग एक दर्जन लोग घायल, टेटियाबंबर व मुंगेर सदर में पुराने व जजर्र मकान गिरे.

खगड़िया : दिनदहाड़े जेवर दुकान से एक लाख रुपये मूल्य के जेवर की लूट. चार की संख्या में थे लुटेरे. भूकंप से आंशिक क्षति.

सहरसा : भूकंप से जिले में कुल चार लोग घायल, पांच मकान गिरे, दर्जनों घरों में आयी दरारें.
सुपौल : भूकंप से सुपौल व त्रिवेणीगंज में दहशत से दो की मौत, आधा दर्जन मकान गिरे, एक दर्जन लोग घायल.
मधेपुरा : भूकंप का आंशिक असर. भूकंप के दौरान सदमे से दो की मौत.
कटिहार : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी को कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया.
कटिहार प्रखंड के भेड़िया रहिका में भूकंप के झटके से गिरी दीवार, एक की मौत, दो मजदूर घायल, भूकंप के झटके मालगाड़ी हुई बेपटरी, मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रैक्टर, हुआ चकनाचूर
(ये तथ्य बिहार के कोसी, मिथिलांचल, अंग, तिरहुत, चंपारण, वैशाली क्षेत्र के हमारे प्रतिनिधियों द्वारा भेजी गयी सूचनाओं, सरकारी स्रोत, प्रमुख व विश्वसनीय मीडिया एजेंसी पर आधारित हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें