काठमांडू में नौ मंजिला धारहरा टावर गिरा, इसमें 400 लोगों के फंसे होने की आशंका.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में दो लोगों के मरने की आरंभिक सूचना, अस्पताल में जुटी भीड.
सिलीगुडी में भी इमारत गिरी.
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में दो लोगों के मरने की आरंभिक सूचना, अस्पताल में जुटी भीड.
सिक्किम के मुख्यमंत्री से भी प्रधानमंत्री ने बात की.
यूपी के बाराबंकी में दो लोगों के मरने की सूचना.
नेपाल का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद. विमान भारत भेजे गये.
काठमांडू में एक मंदिर ध्वस्त.
काठमांडू में 30 से 50 लोगों के मारे जाने की आशंका.
रक्सौल व बेतिया में घर गिरे.
हिमालय में बर्फ की चट्टान खिसकने की सूचना. पर्वतारोही के फंसने की आशंका.
सीतामढी में दो लोग मरे. आपदा मंत्री राजीव प्रताप रूढी का बयान.
दरभंगा में भी दो लोग मरे.
प्रभात खबर केभागलपुरसंस्करण से मिल रही कोसी व मिथिलांचल क्षेत्र की अहम सूचनाएं :
शहर के वी 2 के पास मची अफरातफरी.
हर कंपनी के मोबाइल ने काम करना बंद किया.
भागलपुर शहर की बिजली गुल हो गयी.
विक्रमशीला पुल पर अफरातफरी मची, लोग उलटे पांव भागे.
दोबारा भूकंप आने से लोगों में दहशत.
विक्रमशीला व लोहिया पुलस पर लोग गाडी छोड कर भागे. अफरातफरी का बना रहा माहौल. पुल पर जाम की स्थिति बनी.
लाइफ लाइन हॉस्पिटल किया क्रेक.
कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को बुलाया. अपने अपने बच्चों को ले जाने को कहा. स्कूलों में बच्चों को फिल्ड में निकाला गया.
विश्वविद्यालय के इंग्लिश विभाग में जबरदस्त दरार.
मधेपुरा में पहली बार 55 सेकेंड और दोबार 10 सेकेंड भूकंप आया.
जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गयी. लोग उतर कर भागे.
प्रभात खबर केमुजफ्फरपुरसंस्करण से मिल रही क्षेत्र की अहम सूचनाएं :
बेतिया के संत जेवियर स्कूल में भूकंप के कारण सदमें से दसवीं के छात्र रोड्रिक पोस्ता की मौत.
बेतिया जेल में भूकंप के बाद छह कैदी बचने की कोशिश में दीवार से छलांग लगायी घायल हुए.
बेतिया में बचने के लिए एक बैंक कर्मी ने छत से लगा दी छलांग.
मुजफ्फरपुर के देवी मंदिर के निकट सडक पर कई जगह दरार पडी.
मुजफ्फरपुर में भी बैंक में आया ग्राहक छत से कूदा, पैरा टूटा.
दरभंगा में दो लोगों की मौत. एक व्यक्ति को हर्ट अटैक आया, वहीं, एक बच्चा दीवार के नीचे दब गया.
शिवहर में मकान गिरने से एक की मौत.
सीतामढी में दीवार के नीचे दबकर दो की मौत.
जिलावार बिहार में भूकंप के असर का ब्यौरा :
मधुबनी : 40 साल पुराना एक मकान गिरा, तीन लोग जख्मी.
गोपालगंज : 500 घरों में पड़ी दरार, कोई हताहत नहीं
सीवान : कई घरों में पड़ी दरार, छात्रावास का छज्जा गिरा, तीन छात्र घायल
छपरा : कई घरों में पड़ी दरार, कोई हताहत नहीं
शेखपुरा : घाटकुसुंभा में दो मकान गिरे, कोई हताहत नहीं
बिहारशरीफ : रहुई में मकान के मलबे से दब कर पांच लोग घायल
बेगूसराय : कई घर गिरे, कोई हताहत नहीं
दरभंगा : कई घर गिरे, मलबे में दब कर तीन लोगों की मौत
सीतामढ़ी : कई घर गिरे, मलबे में दब कर दो लोगों की मौत
शिवहर : कई घर गिरे, मलबे में दब कर एक की मौत
मोतिहारी : कई घर गिरे, मलबे में दब कर दो लोगों की मौत
बेतिया : कई घर गिरे, मलबे में दब कर एक की मौत
मधुबनी : कई घर गिरे, 20 घायल
मुंगेर : अफरातफरी, 1934 की याद हुई ताजा. सात लोग घायल.
फारबिसगंज :फारबिसगंज में जोगबनी का असर. बाजार प्रभावित.
भागलपुर : एक स्कूल में बच्चे के सिर पर पंखा गिरा.
भागलपुर :जेल की एक दीवार गिरी.
पूर्णिया: एक छात्र घायल.
अररिया : समाहरणालय भवन की दीवार में दरार.
जोगबनी: कस्टम कार्यालय की दीवार क्षतिग्रस्त.
सुपौल : जेल की दीवार ढही.
____________________________
भूकंप अपडेट (बिहार) शाम आठ बजे तक की सूचना पर आधारित
पटना संस्करण
गोपालगंज : 5000 घरों में पडी दरार,एक की मौत
सीवान : कई घरों में पड़ी दरार, तीन की मौत, आंबेडकर छात्रवास का छज्जा गिरा, तीन छात्र घायल
सारण : कई घरों में पड़ी दरार, सोनपुर में एक की मौत
बेगूसराय : कई घर ध्वस्त, कोई हताहत नहीं
शेखपुरा : घाटकुसुंभा में दो मकान गिरे, कोई हताहत नहीं
नालंदा : रहुई में मकान के मलबे से दब कर पांच लोग घायल
भोजपुर : कोईलवर में मकान का छज्जा गिरा, एक जख्मी
मुजफ्फरपुरसंस्करण
भूकंप के झटके से डोला उत्तर बिहार, अब तक 26 की मौत
बेतिया : 1
मधुबनी : 4, 20 घायल
मोतिहारी : 5 +रक्सौल : 3
सीतामढ़ी : 6
शिवहर : 1
दरभंगा : 6
अन्य खबरें
1. बेतिया जेल में भूकंप के दौरान जान बचाने को पांच कैदी दूसरी मंजिल से कूदे , एक गंभीर
2. बेतिया में ही एक्सिस बैंक का कर्मी दूसरी मंजिल कूदा. पैर टूटा
गयासंस्करण
गया : भूकंप के झटकों से कई मकानों के छज्जे गिरे, आयीं दरारें भी, एक परीक्षार्थी सहित तीन घायल, डीएम ने सावधान रहने को कहा.
औरंगाबाद : भागो रे भागो भूकंप आ गया, कर्मचारी-अधिकारी ऑफिस छोड भागे मैदान में, आम लोगों ने भी खाली किये मकान, करीब एक घंटे तक रहा दहशत का माहौल, कई जगहों पर छज्जा गिरने की सूचना.
सासाराम : और घरों से निकल भागने लगे लोग, देखते ही देखते मकान व ऑफिस हो गये खाली. होती रही चर्चा, किसने-क्या महसूस किया.
नवादा : भूकंप के झटके से सात हुए बेहोश, आयुक्त भी बैठक छोड भागे बाहर, खुले में ही की अधिकारियों के साथ बैठक .
कैमूर : हिलती रही धरती, भागते रहे लोग, भूकंप के झटके महसूस होते ही ऑफिस व घर छोड़ कर लोग-बाग खाली जगहों पर पहुंचे
भागलपुरसंस्करण
अररिया : एक की मौत
पूर्णिया : दो की मौत
सुपौल : दो की मौत
मधेपुरा : दो की मौत
कटिहार : एक की मौत,
मालगाड़ी बेपटरी,ट्रैक्टर से टक्कर
अररिया : भूकंप आने से मची भगदड़, हादसे में एक की मौत.
किशनगंज : दीघलबैंक में निर्माणाधीन इंदिरा आवास गिरा, नौ वर्षीय बच्च घायल, खेत में पड़ी दरार निकलने लगा पानी.
जमुई : भूकंप आने से मची अफरातफरी.
बांका : भूकंप में अमरपुर में दो जगह ग्रामीणों का मकान गिरा, कोई घायल नहीं.
पूर्णिया : भूकंप आने से कसबा में दो घर गिरे, शहर में मची भगदड़ के कारण एक छात्र छत से गिरकर घायल, पूर्णिया शहर में एक व्यक्ति की हार्ट से अटैक मौत, तीन अन्य भी घायल पहुंचे सदर अस्पताल.
मुंगेर : भूकंप में मची भगदड़ से लगभग एक दर्जन लोग घायल, टेटियाबंबर व मुंगेर सदर में पुराने व जजर्र मकान गिरे.
खगड़िया : दिनदहाड़े जेवर दुकान से एक लाख रुपये मूल्य के जेवर की लूट. चार की संख्या में थे लुटेरे. भूकंप से आंशिक क्षति.
सहरसा : भूकंप से जिले में कुल चार लोग घायल, पांच मकान गिरे, दर्जनों घरों में आयी दरारें.
सुपौल : भूकंप से सुपौल व त्रिवेणीगंज में दहशत से दो की मौत, आधा दर्जन मकान गिरे, एक दर्जन लोग घायल.
मधेपुरा : भूकंप का आंशिक असर. भूकंप के दौरान सदमे से दो की मौत.
कटिहार : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी को कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया.
कटिहार प्रखंड के भेड़िया रहिका में भूकंप के झटके से गिरी दीवार, एक की मौत, दो मजदूर घायल, भूकंप के झटके मालगाड़ी हुई बेपटरी, मालगाड़ी की चपेट में आया ट्रैक्टर, हुआ चकनाचूर