नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेडिकल जांच के लिए आज अमेरिका रवाना हो गईं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपनी बेटी प्रियंका के साथ वह आज दोपहर रवाना हो गईं.66 वर्षीय सोनिया का पांच अगस्त 2011 को अज्ञात बीमारी के लिए अमेरिका में ऑपरेशन हुआ था. वह पिछले वर्ष फरवरी में और दो सितंबर को जांच कराने के लिए वहां गई थीं.
खाद्य सुरक्षा विधेयक पर गत सोमवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एम्स में भर्ती कराया गया था. पांच घंटे तक विभिन्न जांच किए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. सोनिया को कफ और सिर में दर्द था. दवा लेने के बाद संसद में उन्होंने असहजता महसूस की.