नयी दिल्ली : दिल्ली के जामिया नगर में एक 30 वर्षीय नाई की कथित रूप से एक ग्राहक ने गोली मार कर हत्या कर दी. ग्राहक हजामत बनवाने आया था लेकिन जब नाईं ने उससे अपनी बारी का इंतजार करने को कहा तो यह बात उसे नागवार गुजरी और वह गुस्से में आ गया. पुलिस के अनुसार, मारे गये नाई की पहचान शाहीन बाग के मोहम्मद इरशाद सलमानी के रूप में की गयी है.
पीडित के परिजनों की शिकायत के आधार पर इलाके के ही रहने वाले अफराम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना बीती शाम की है जब आरोपी नाई की दुकान पर गया था. पीडित का छोटा भाई इकरार दुकान पर बैठा था जब अफराम बाल कटवाने के लिए पहुंचा.
अफराम ने कहा कि वह पहले आया है लेकिन इकरार ने इंकार कर दिया और कहा कि जब तक लाइन में पहले से बैठे ग्राहकों का काम नहीं हो जाता उसे इंतजार करना होगा. इससे खफा अफराम ने इकरार को तीन-चार थप्पड जड़ दिए. शिकायत के अनुसार, इसके बाद इकरार अपने भाई इरशाद को बुलाने के लिए घर की ओर दौडा.
लेकिन इससे पहले कि इरशाद पूछ पाता कि मामला क्या है, अफराम ने उसके सीने में गोली मारी और भाग गया. इरशाद को समीप के अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और स्थानीय लोगों का कहना है कि वह आपराधिक पृष्ठभूमि का है.