नयी दिल्ली: भाजपा पर शोरगुल कर संसद को बाधित करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि विपक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दों पर सरकार आधी से अधिक दूरी चलने के लिए तैयार है. संसद के मौजूदा सत्र में कार्यवाही बार बार बाधित हो रही है तथा महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने में विलंब हो रहा है. मंत्री ने कहा कि इस दुखद स्थिति के लिए मुख्य तौर पर भाजपा ही जिम्मेदार है.
कंपनी मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘..मुख्य तौर पर यह (गतिरोध) भाजपा के असहयोग के कारण है. मेरे विचार में मुख्य विपक्षी दल ही अड़चनों के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुङो लगता है कि यह दुखद है.यह बहुत दुखद है तथा राजनीति में ऐसा नहीं होना चाहिए.’’
पायलट ने कहा, ‘‘विपक्ष चर्चा के लिए जो भी मुद्दा उठाना चाहता है हम उस पर आधी से ज्यादा दूरी तय करने के लिए तैयार हैं लेकिन आप शोरगुल करके संसद की कार्यवाही बाधित नहीं कर सकते.’’ भले ही खाद्य सुरक्षा कानून एवं भूमि अधिग्रहण कानून जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों को पांच अगस्त से शुरु हुए संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में पारित कर दिया गया हो लेकिन कई अन्य विधेयक अभी तक लंबित पड़े हैं. इनमें बीमा एवं पेंशन सेक्टर में सुधार संबंधी विधेयक शामिल हैं.