नई दिल्ली: सरकार ने कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ एक सामाजिक सुरक्षा समझौते संबंधी प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी जिससे वहां रहने वाले भारतीय मूल के करीब 40 हजार लोगों को लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत का कनाडा के साथ इसी तरह का एक समझौता है लेकिन उस देश के अलग अलग प्रांतों को अन्य देशों के साथ अलग से समझौता करने का अधिकार है तथा क्यूबेक ने अपने इस अधिकार का इस्तेमाल किया है.उन्होंने बताया कि भारत का लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और कोरिया के साथ इसी तरह का समझौता है.