नयी दिल्ली: डीयू एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को 28 विभागों में चार साल के स्नातक कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रमों को मंजूरी दे दी.
रजिस्ट्रार अलका शर्मा ने बताया, ‘‘शैक्षणिक परिषद ने डिस्पिलीन-1, डिस्पलीन-2 के साथ ही 28 विभागों के एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी है. 92 सदस्यों की मौजूदगी में हुई लंबी बैठक में यह फैसला किया गया.’’ उन्होंने कहा कि 82 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया, जबकि छह सदस्यों ने इसका विरोध किया.