वडोदरा : शहर के माधवनगर इलाके में आज तड़के दो इमारत के गिरने से कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबरहै.वडोदरा नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी एच जे तपारिया ने बताया कि यह घटना तड़के साढ़े चार बजे अतलांद्रा इलाके के पीछे हुई. उस समय लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. इस इमारत में करीब 14 परिवार रहते हैं.
वडोदरा के मेयर भरत शाह ने बताया,‘‘ राहत और बचाव कार्य जोरों पर है. हलांकि अभी मलबे के नीचे दबे लोगों की सही संख्या बता पाना मुश्किल है. घटनास्थल से अभी तक एक बच्ची समेत कुछ लोगों को निकाला गया है.’’ अधिकारियों ने बताया कि इमारत का निर्माण वडोदरा विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया था.
वडोदरा निगम आयुक्त मनीष भारद्वाज और शहर पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को दमकल विभाग की मदद के लिए बुला लिया गया है. घायलों को उपचार के लिए एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.घटना स्थल पर 10 दमकल मौजूद हैं.दुर्घटनाकी सूचना मिलते ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर लिखा है कि दो इमारतों के गिरने की सूचना मिल गई है. राहत बचाव कार्य जारी है. मेरे मंत्री नितिन भाई मौके पर मौजूद हैं.वडोदरा के डीएम विनोद राव ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है.