नयी दिल्ली: राज्य सरकार ने दिल्ली की जनता से सलाह-मश्विरा कर बजट तैयार करना शुरु कर दिया है और प्रदेश को 12 खंडों में बांटा है जहां लोगों की सलाह मांगी जाएगी. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्टरी के राष्ट्रीय सम्मेलन और वार्षिक सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा, ‘‘सामान्य तौर पर बजट बंद कमरों में सभी सरकारी विभागों से उनका वार्षिक खर्च पूछकर बनाया जाता है.’’
Advertisement
दिल्ली बजट पर लोगों की सलाह ले रहा हूं : केजरीवाल
नयी दिल्ली: राज्य सरकार ने दिल्ली की जनता से सलाह-मश्विरा कर बजट तैयार करना शुरु कर दिया है और प्रदेश को 12 खंडों में बांटा है जहां लोगों की सलाह मांगी जाएगी. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्टरी के राष्ट्रीय सम्मेलन और वार्षिक सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा, ‘‘सामान्य तौर पर बजट बंद […]
उन्होंने कहा, ‘‘शहर के निवासियों को अलग-अलग तरह की समस्याएं ङोलनी पडती हैं. कुछ बहुत बडी हैं तो कुछ छोटी हैं लेकिन आम आदमी के लिए वह बहुत गंभीर होती हैं. इसलिए हमने निर्णय लेने की प्रक्रिया का विकेंद्रीकरण शुरु कर दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली को 12 खंडों में बांटा है, प्रत्येक को 20 करोड रुपए मिलेंगे. इनमें से प्रत्येक को 40 हिस्सों में बांटा जाएगा जिन्हें 50-50 लाख रुपए मिलेंगे. हम इन क्षेत्रों में 12, 19 और 26 अप्रैल को मतदाताओं की बैठक बुलाएंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां लोग अपनी समस्याएं गिना सकते हैं और अंत में मतदान के जरिये उन्हें निपटाने की प्राथमिकता तय की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement