अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वस्थ रहने की कामना की और साथ ही कहा कि उन्हें उपकरणों से पूरी तरह लैस एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जाना चाहिए था.कांग्रेस अध्यक्ष को अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ ही घंटे बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि सोनियाजी की तबीयत ठीक है. मैं भविष्य में उनके स्वस्थ रहने की कामना करता हूं.’’
संसद में चिकित्सा सुविधा पर टिप्पणी करते हुए मोदी ने अपने माइक्रो ब्लागिंग साइट पर कहा, ‘‘इस बात से चिंतित हूं कि बुनियादी चिकित्सा आपात प्रक्रिया नहीं अपनाई गई. बेहतर होता अगर संसद में व्हील चेयर अथवा स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया जाता.’’ हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सोनियाजी को बेहतर उपकरणों से लैस एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जाना चाहिए था. खैर डाक्टर इस बारे में बेहतर जानते हैं.’’
67 वर्षीय गांधी कल रात खाद्य सुरक्षा विधेयक पर विपक्ष द्वारा पेश किए गए विभिन्न संशोधनों पर मतदान के समय लोकसभा से चली गई थीं और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. वह पांच घंटा अस्पताल में रहीं और उनकी जांच पूरी होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.