रामेश्वरम : श्रीलंकाई नौसेना ने पाक जलडमरुमध्य में तलाईमन्नार और धनुषकोडी के बीच मछलियां पकड़ रहे तमिलनाडु के 35 मछुआरों को आज गिरफ्तार कर लिया और उनकी चार नौकाएं जब्त कर ली. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीलंकाई नौसैनिकों ने कथित रुप से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा :आईएमबीएल: का उल्लंघन करने के मामले में मछुआरों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों ने बताया कि मछुआरों को श्रीलंकाई के तलाईमन्नार में एक सैन्य शिविर में रखा गया है. आईएमबीएल पार करने और श्रीलंकाई क्षेत्र में मछलियां पकड़ने के आरोप में रामेश्वरम, नागपट्टनम और कराईकल के 106 मछुआरे पिछले एक महीने से अधिक समय से जेल में बंद हैं.