गढचिरौली (महाराष्ट्र) : गढ़चिरौली जिले के नक्सल प्रभावित अहेरी तालुका में संदिग्ध गतिविधियों के बाद नक्सलियों के साथ कथित तौर पर तार जुड़े के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि कल गिरफ्तार तीन लोगों में से एक की पहचान उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी हेम मिश्र (32) के तौर पर हुयी है. वह नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र है और कथित तौर पर माओवादी गतिविधियों से जुड़ा है.
गिरफ्तार दो अन्य की पहचान पांडु पोरा नरोटे (27) और महेश करमचंद तिर्की (32) के तौर पर हुयी है. दोनों जिले के इटापल्ली तालुका में मोरेवाड़ा गांव का है. शुरुआती जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सूचनाओं और गोपनीय दस्तावेजों वाली एक माइक्रोचिप मिली जिसे कथित तौर पर वरिष्ठ नक्सलियों को सुपुर्द किया जाना था.