नयी दिल्ली : लद्दाख की देपसांग घाटी में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच जारी गतिरोध के बावजूद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद नौ मई को चीन की यात्रा पर जायेंगे.
खुर्शीद की यात्रा अगले महीने चीन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ली क्विंग के भारत दौरे से पहले हो रही है. ली की यात्रा को काफी महत्व दिया जा रहा है क्योंकि पिछले महीने प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी.
चीन की प्रस्तावित यात्रा के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, मैं नौ मई को जा रहा हूं. मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत और चीन भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद उत्पन्न स्थिति को सुलझा लेंगे.
ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच कार्यकारी तंत्र होने का जिक्र करते हुए खुर्शीद ने कहा, इस तंत्र को इसका समाधान निकालने दें और कई बार ऐसा हुआ है. हमारे पास यह मानने का अच्छा कारण है कि वह एक बार फिर ऐसा कर सकेगा.