मलकानगिरी (ओडिशा): नक्सल विरोधी अभियान को बाधित करने के लिए ओडिशा के मलकानगिरी जिले में माओवादियों ने कल रात एक पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया.
पुलिस ने आज बताया कि कल मध्यरात्रि के करीब कैंग में लगभग 60 सशस्त्र माओवादी और उनके समर्थक घुस आये और दो मंजिला भवन के दरवाजों को तोड़ दिया और शक्तिशाली विस्फोटक के जरिए भवन को उड़ा दिया.
हालांकि, इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ लेकिन कार्यालय में रखे दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है. इस घटना के कारण डर के मारे लोग अपने घरों में बंद रहे.
मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पंचायत अधिकारियों ने इस घटना के संबंध में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवायी है.
गौरतलब है कि निकटवर्ती छत्तीसगढ़ से माओवादी आम तौर पर जिले में घुस आते हैं और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में बाधा डालते हैं.
सूत्रों ने बताया कि इन अभियानों के दौरान आम तौर पर सुरक्षाकर्मियों को पंचायत भवनों या इसी तरह की इमारतों में ठहराया जाता है इसलिए माओवादी ऐसी इमारतों को ही निशाना बनाते हैं.