मथुरा: संगीत सम्राट स्वामी हरिदास की स्मृति में उनके जन्मदिवस राधाष्टमी के अवसर वृंदावन में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले स्वामी हरिदास संगीत एवं ध्रुपद समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री एवं शास्त्रीय कलाकार शर्मिष्ठा मुखर्जी महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी.
महोत्सव में अन्य अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्टरीय ख्यातिलब्ध कलाकारों के अलावा प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री वैजयंती माला बाली द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला भरतनाट्यम एवं राष्ट्रपति की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी का कत्थक नृत्य समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे.उन्होंने बताया कि समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों में पद्मभूषण डा.प्रभा आत्रे (शास्त्रीय संगीत), पद्मश्री गुंडेचा ब्रदर्स (ध्रुपद गायन), पद्मभूषण धनंजयन (नृत्य) तथा फतह अली खां (सितार) प्रमुख हैं.