चेन्नई: पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन और चीनी सेना के घुसपैठ के बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने आज कहा कि अगले लोक सभा चुनाव के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर भाजपा सीमा को सुरक्षित बनाने का वादा करती है.
पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं आप सभी को इस बात का आश्वासन देती हूं कि हमारी सीमाएं सुरक्षित होंगी.’’ मीनाक्षी लेखी से संवाददाताओं ने पूछा था कि यदि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो क्या वे सुरक्षित सीमा का आश्वासन दे सकती हैं? अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर माना जा रहा है.