नयी दिल्ली:चीन के दावों का सच सामने आ चुका है. चीनी सैनिकों की नापाक हरकत का वीडियो पहली बार कैमरे में कैद हुई है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करते हुए भारत की सीमा में घुस आए हैं.
इससे चीनी दावों की पोल खुल गई है. यहां तक कि जब भारतीय सैनिक उनको रोकने की कोशिश करते हैं तो वे हाथापाई से भी बाज नहीं आ रहे हैं. एक निजी अंग्रेजी टीवी चैनल के इस वीडियो में भारतीय कमांडर चीनी सैनिकों से कहता है कि तुम हमारी मुल्क की सीमा में घुस आए हो. इस पर चीनी सैनिक बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह सैनिक अपने कमांडर से भी बात करता है. माना जा रहा है कि यह इलाका अरुणाचल प्रदेश का तवांग हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलागाम क्षेत्र में 13 अगस्त को घुसपैठ की थी और दो दिन तक भारतीय सीमा का उल्लघंन कर वहां रहे. हालांकि भारतीय सेना के गश्ती दल द्वारा चाइनीज ट्रूप को वापस अपनी सीमा में भेज दिया गया था.इससे पहले भी अप्रैल में चीनी सेना के जवान लद्दाख में 19 किमी तक घुस आए थे और उन्होंने भारतीय सीमा में अपने टेंट लगा दिए थे.