7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस रवि मौत मामला : राज्य सरकार ने की सीबीआइ जांच की घोषणा, सोनिया गांधी ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

बेंगलुरु : आइएएस डीके रवि मौत मामले की सीबीआइ जांच कराने का एलान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज विधानसभा में किया. मुख्यमंत्री ने यह फैसला मंत्रियों के साथ बैठक में लिया, जिसका एलान उन्होंने सदन के पटल पर किया. राज्य व देश में इस रहस्यमय मौत मामले की जांच की मांग लगातार उठ रही […]

बेंगलुरु : आइएएस डीके रवि मौत मामले की सीबीआइ जांच कराने का एलान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज विधानसभा में किया. मुख्यमंत्री ने यह फैसला मंत्रियों के साथ बैठक में लिया, जिसका एलान उन्होंने सदन के पटल पर किया. राज्य व देश में इस रहस्यमय मौत मामले की जांच की मांग लगातार उठ रही थी व कर्नाटक में तीखा विरोध प्रदर्शन हो रहा था. विपक्षी भाजपा इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रही थी और वह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग कर रही थी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मुख्यमंत्री को सलाह दी थी कि वे इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दें. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस संबंध में फैसला वह विधानसभा के पटल पर ही लेंगे, क्योंकि सदन की कार्यवाही जारी है. उन्होंने यह भी कहा था कि वे इस मामले में किसी को बचायेंगे नहीं.
उल्लेखनीय है कि इस मामले की आज सीआइडी जांच की अंतरिम रिपोर्ट भी आने वाली थी, लेकिन रवि की पत्नी याचिका पर अदालत ने इस रिपोर्ट पर रोक लगा दी. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आइएएस डीके रवि की पत्नी से फोन पर बात की थी.सोनिया गांधी ने रवि की पत्नी को एक पत्र लिख कर आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी. उन्होंने यह पत्र रवि की मां के द्वारा सोनिया गांधी के नाम लिखे गये खुले पत्र के जवाब में लिखा है.
मीडिया में यह भी खबर आ रही है कि रवि ने मौत से पहले अपनी महिला बैचमेट आइएएस अधिकारी को 44 बार फोन किया था. इस मामले को उससे भी जोड कर देखा जा रहा है. हालांकि उक्त महिला आइएएस अधिकारी ने अपना पक्ष राज्य के मुख्य सचिव से मिल कर रख दिया है और जांच में हर तरह का सहयोग करने की बात कही है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले को रवि के द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान से जोड कर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें