नयी दिल्ली: सरकार महत्वपूर्ण भूमि तथा कोयला एवं खनिज विधेयकों को संसद से मंजूरी दिलाना सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा की एक अतिरिक्त दिन बैठक करवाने पर विचार कर रही है.तीन विधेयक सरकार द्वारा पूर्व में जारी किये गये अध्यादेशों के स्थान पर लाये गये हैं.
भूमि विधेयक को लोकसभा में पिछले सप्ताह पारित किया जा चुका है जबकि खान एवं खनिज तथा कोयला विधेयक को निचले सदन में इस माह के शुरु में मंजूरी मिली थी.
राज्यसभा में खान एवं कोयला विधेयकों को प्रवर समितियों में भेज दिया गया है जो 18 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी.सूत्रों ने कहा कि प्रवर समिति द्वारा 18 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद विधेयक को बृहस्पतिवार को सदन में रखा जायेगा. भूमि विधेयक एवं कोयला विधेयक में कोई संशोधन होने की स्थिति में उन्हें फिर से लोकसभा भेजा जायेगा.
सूत्रों ने कहा कि सरकार उच्च सदन में अडचन पैदा होने तथा विधेयकों पर शुक्रवार को विचार होने की स्थिति में एक अतिरिक्त दिन बैठक करने पर विचार कर रही है.सूत्रों ने बताया कि विधेयकों में कोई संशोधन नहीं होने से अतिरिक्त दिन बैठक करने की जरुरत ही नहीं पडेगी.